आइटम नहीं लगते आइटम सॉन्ग, खुशी से करती हूं डांस: मलाइका अरोड़ा

Malaika Arora बॉलीवुड में सबसे ज्यादा ह‍िट आइटम नंबर देने वाली मलाइका अरोड़ा लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन मलाइका के आइटम नंबर छइयां-छइयां, मुन्नी बदनाम हुई... लोगों की जुबान पर आज भी रहते हैं.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा PHOTO: इंस्टाग्राम मलाइका अरोड़ा PHOTO: इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा ह‍िट आइटम नंबर देने वाली मलाइका अरोड़ा लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन मलाइका के आइटम नंबर छइयां-छइयां, मुन्नी बदनाम हुई... लोगों की जुबान पर आज भी रहते हैं. इन आइटम नंबर ने एक्ट्रेस को आइटम गर्ल का टैग भी द‍े द‍िया है. पहली बार इस बारे में मलाइका अरोड़ा ने अपनी राय दी.

मलाइका अरोड़ा ने कहा, मुझे नहीं लगता है कि आइटम नंबर किसी भी तरह का टैग और लेबल लगाते हैं. मैंने बहुत सारे आइटम नंबर द‍िए हैं. लेकिन मैं कभी नहीं मानती कि मुझे लेकर कोई धारणा बन गई है. मैंने हमेशा वहीं काम किया, जो करना चाहती थी. मैंने हमेशा गानों को तभी चुना जब पूरी कहानी समझी, लेकिन कोई अगर आइटम नंबर करने से पहले ये सोचता है कि उसे लेकर धारणा बन जाएगी. ऐसे में सबसे अच्छा यही होगा कि वो प्रोजेक्ट छोड़ दे.

Advertisement

मलाइका ने कहा, पर्सनली अपनी बात करूं तो ज‍ो भी आइटम नंबर मैंने किए हैं मुझे बहुत पसंद हैं. बता दें मलाइका अरोड़ा 2018 में र‍िलीज हुई पटाखा फिल्म में हेलो-हेलो में नजर आई थीं. मलाइका ने अपने कर‍ियर की शुरुआत पंजाबी एलबम के गाने गुड नॉल इश्क मिट्ठा से की थी. मलाइका के ह‍िट नंबर्स में माही वे, पांडे जी सीटी, काल धमाल, मुन्नी बदनाम हुई, अनारकली ड‍िस्को शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement