पटाखा में आइटम नंबर से वापसी को तैयार मलाइका, शेयर की ये बोल्ड फोटो

मलाइका की अदायकी से सारे गाने लोगों के दिल में एक खास जगह बनाने में कामयाब रहते हैं. चाहें वो  छैंया-छैंया हो चाहें मुन्नी बदनाम. मलाइका एक बार फिर से पटाखा फिल्म से एक धमाका करने को तैयार हैं.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा खान मलाइका अरोड़ा खान

पुनीत उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

किसी भी फिल्म में अगर मलाइका अरोड़ा खान का आइटम नंबर हो तो भले ही वो फिल्म हिट हो या ना हो, वो गाना जरूर हिट हो जाता है. चाहें वो 20 साल पुरानी शाहरुख खान की फिल्म दिल से का छैंया-छैंया हो चाहें दबंग फिल्म का गाना मुन्नी बदनाम. मलाइका की अदायगी से ये सारे गाने लोगों के दिल में एक खास जगह बनाने में कामयाब रहते हैं. मलाइका एक बार फिर से पटाखा फिल्म से एक धमाका करने को तैयार हैं.

Advertisement

मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली है जो पटाखा फिल्म के एक गाने की है. गाने का नाम हैलो-हैलो है. फोटो में वो काले रंग की घाघरा और चोली में हमेशा की तरह काफी बोल्ड नजर आ रही हैं.

मलाइका ने कैप्शन में लिखा- हैलो, हैलो, हैलो, दो दिन में सब कहेंगे. इसके अलावा एक इंटरव्यू में गाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- रेखा भरद्वाज ने ये गाना गाया है. पहले भी ऐसा ही मैजिक क्रिएट किया जा चुका है और मैं इस गाने का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. मुझे फिल्म का टाइटिल और गाने का टाइटिल काफी अच्छा लगा.

एक करीबी सोर्स के मुताबिक गाने तो पॉपुलर कोरियोग्रॅाफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. मलाइका के साथ 18-20 और डांसर्स ने भी डांस किया. सभी ने इतना मशगूल होकर काम किया कि दो दिन के अंदर शूट पूरा हो गया. एक वाकई में एक पटाखा होने वाला है.

Advertisement

फिल्म का निर्देशक विशाल भारद्वाज ने किया है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान, सुनील ग्रोवर और विजय राज ने अभिनय किया है. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement