हेलेन के गाने पर मलाइका का डांस वायरल, पिया तू अब तो आ जा...

शो के नए एपिसोड्स को लेकर जो टीजर वीडियो जारी किया गया है उसमें मलाइका अरोड़ा डांस फ्लोर पर हेलेन के मशहूर गाने पिया तू अब तो आजा पर थिरकती नजर आ रही हैं.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के नए एपिसोड टीवी पर प्रसारित होने के लिए तैयार हैं. अनलॉक की प्रक्रिया में बेहत एहतियात और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए नए एपिसोड शूट किए जा रहे हैं और इंडियाज बेस्ट डांसर के ताजातरीन एपिसोड में डांस फ्लोर पर एनर्जी के साथ नजर आएंगी मलाइका अरोड़ा.

Advertisement

शो के नए एपिसोड्स को लेकर जो टीजर वीडियो जारी किया गया है उसमें मलाइका अरोड़ा डांस फ्लोर पर हेलेन के मशहूर गाने 'पिया तू अब तो आजा' पर थिरकती नजर आ रही हैं. उनके डांस को लेकर टेरेंस लुइस और गीता मां में भी जरबदस्त एक्साइटमेंट दिखाई दे रहा है. ये डांस परफॉर्मेंस मलाइका कुछ कंटेस्टेंट्स द्वारा इस गाने पर परफॉर्म करने के बाद देंगी.

ये एपिसोड हेलेन को ट्रिब्यूट देते हुए शूट किया जाएगा. प्रोमो वीडियो में बताया जा रहा है कि डांस का सबसे बड़ा मंच लौट आया है देने बॉलीवुड के सबसे बड़े लीजेंड्स को सलामी. मालूम हो कि कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण को सीमित करने के मकसद से कई महीनों तक टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग बंद रही है.

टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव? अमिताभ ने खबर को बताया- गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी

Advertisement

डायरेक्टर रूमी जाफरी से पूछताछ, सुशांत-रिया को लेकर बनाने वाले थे फिल्म

पुराने के बाद नए शोज का मजा

हालांकि सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया में दी गई छूट के बाद तमाम टीवी शोज और रियलिटी शोज ने न सिर्फ शूटिंग शुरू कर दी है बल्कि नए एपिसोड टीवी पर प्रसारित होने शुरू भी हो गए हैं. दर्शकों ने लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले पुराने टीवी शोज का जमकर मजा लिया है और अब नए शोज भी टीवी पर वापसी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement