कोरोना वायरस के चलते देश और दुनिया में लॉकडाउन का माहौल है. कई फिल्मी सितारे इस दौरान घर पर समय बिता रहे हैं वहीं कई ऐसे भी हैं जो फैंस को इस वायरस को लेकर जागरुक कर रहे हैं. बिग बॉस फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने भी एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे मास्क लगाए नजर आ रही हैं.
माहिरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, हम सभी इस वायरस के बारे में जानते हैं जिसने मानवता को चुनौती दी हुई है. हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि हम सब साथ हैं. हमें साथ मिलकर इसके खिलाफ लड़ना चाहिए. इस वायरस से बचने के लिए सावधानियां बरतें और इसे फैलने से रोकें. आप सब सुरक्षित रहें. #Covid19
कई सितारों ने दिया कोरोना के खतरे के बीच फैंस को अपडेट
बता दें कि माहिरा के अलावा भी कई स्टार्स कोरोना वायरस के खौफ के बीच अपडेट्स दे रहे हैं. कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर कर फैंस से कोरोना से बचने के लिए एक्सरसाइज और मेडिटेशन करने की सलाह दी थी. ताकि शरीर के इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाया जा सके. दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने भी घर पर समय बिताने का फैसला किया है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर ये भी बताया था कि वे कोरोना के चलते फ्री टाइम का सदुपयोग कर रही हैं और अपना वॉर्डरोब साफ कर रही हैं.
कोरोना के चलते करीना कपूर भी घर में समय बिता रही हैं और अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया था कि वे पालक के सूप का सेवन कर रही हैं. वहीं सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ वाराणसी पहुंची थीं. ये दूसरा मौका था जब सारा बनारस के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध शाम की गंगा आरती में शरीक हुई थीं.
aajtak.in