पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने 33वां जन्मदिन अपने बेटे अजलान के साथ मनाया. दो साल पहले पति से अलग होने के बाद माहिरा अपने बेटे साथ रह रही हैं. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी सामने आया है.
गुरुवार को माहिरा खान का जन्मदिन उनके बेटे ने खास बना दिया. इस खास पल का वीडियो और तस्वीरें माहिरा के दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इनमें माहिरा अपने बेटे के साथ बर्थडे एंजॉय करती नजर आ रही हैं. बता दें कि 2007 में माहिरा खान ने अली असकारी से शादी की थी, लेकिन 2015 में दोनों अलग हो गए. इसके बाद माहिरा का बेटा उनके साथ ही रहने लगा.
बता दें कि माहिरा पाकिस्तान में छोटे परदे की बेहद चर्चित कलाकार हैं. वे डेली सोप हमसफर में फवाद खान के अपोजिट खिराद का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. माहिरा ने शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म रईस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
माहिरा खान के बारे में 12 खास बातें जो आप नहीं जानते
रईस के कारण माहिरा विवादों में भी रहीं. उड़ी आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध हुआ, जिसका शिकार माहिरा खान भी हुईं. उनके कारण फिल्म का काफी विरोध हुआ. हाल ही में माहिरा का बचाव करते हुए निर्देशक राहुल ढोलकिया ने कहा, हम सब गलत थे, माहिरा कलाकार थीं, आतंकी नहीं. रणबीर कपूर के साथ स्मोकिंग की तस्वीरें सामने आने के बाद भी माहिरा चर्चा में आ गईं. इन विशेष तस्वीरों पर रणबीर का बचाव उनके पिता ऋषि कपूर को करना पड़ा था.
महेन्द्र गुप्ता