आलिया के फिल्म सिलेक्शन को लेकर हैरान हैं महेश भट्ट

अपनी बेटी आलिया के फिल्म चुनाव पर पिता महेश भट्ट ने आश्चर्य जताया है. जानिए उन्होंने क्या कहा...

Advertisement
महेश भट्ट के साथ आलिया महेश भट्ट के साथ आलिया

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

आलिया भट्ट पिछले दिनों जिन फिल्मों में नजर आईं, उनमें उनकी भूमिका एक-दूसरी से पूरी तरह अलग रही. आलिया फिल्म राजी में जहां जासूस बनीं, वहीं उड़ता पंजाब में उन्होंने बिहारी लड़की का किरदार निभाया. इस तरह अलग-अलग जोनर की फिल्म चुनने से उनके पिता महेश भट्ट हैरान हैं.

महेश भट्ट का कहना कि वह अपनी एक्ट्रेस बेटी आलिया भट्ट के विकल्पों और उनके सफल फिल्म करियर में फिल्मों की वैराइटी देखकर हैरान हैं. भट्ट ने अपनी अभिनेत्री फिल्म-निर्माता बेटी पूजा भट्ट के साथ 3 एक्स 3 प्रो बास्केट बॉल लीग (3 बीएल) के संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.

Advertisement

आलिया भट्ट ने बताई दिल की बात, रणबीर के पापा संग करना चाहती हैं काम

'हाईवे', 'उड़ता पंजाब', 'डियर जिंदगी' और 'राजी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं आलिया हिंदी फिल्म उद्योग की शीर्ष अभिनेत्री में से एक के रूप में उभर रही हैं.

शुरू से ही आलिया को पसंद है ये एक्टर, वायरल हुआ पुराना वीडियो

आलिया की यात्रा के बारे में महेश भट्ट ने कहा, "मुझे लगता है कि आलिया ने हमें बहुत गर्व महसूस कराया है और विशेष रूप से मुझ चौंका दिया. मुझे पता था कि वह प्रतिभाशाली थी और फिल्मों में होने का जुनून है, लेकिन वह एक के बाद एक जो फिल्में कर रही है, उसके विकल्पों और फिल्मों की विविधता से हैरान हूं."

उन्होंने कहा, "पिता होने के नाते मेरे लिए गर्व की बात यह है कि वह ये सभी चीजें खुद कर रही है और मुझे लगता है कि यह सिर्फ शुरुआत है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement