टीवी शो महाभारत में सहदेव का किरदार निभाने वाले एक्टर लावण्या भारद्वाज की पत्नी डेडे फ्रेसेलिया ने बेटी को जन्म दिया है. लावण्या ने अपनी बेटी का नाम प्रतिष्ठा रखा है. प्रतिष्ठा का जन्म यूं तो 25 मई को हुआ था लेकिन लावण्य ने यह खबर अब सोशल मीडिया पर शेयर की है. महाभारत एक्टर का यह दूसरा बच्चा है.
Sanju Song: ड्रग्स ने ऐसी कर दी थी संजय की हालत, परिवार ने संभाला
लावण्या ने यह तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- दुनिया में आपका स्वागत है बेबी नंबर 2. नन्हीं प्रतिष्ठा का नामकरण. एक अन्य तस्वीर में लावण्या अपनी बेटी को हाथों में उठाए उसे चूमते नजर आ रहे हैं. बता दें कि प्रतिष्ठा की यह पहली तस्वीर है इससे पहले अब तक लावण्या ने अपनी बेटी की तस्वीर उजागर नहीं की थी. उनकी पहली बेटी का नाम दक्षिणा है.
सबका होश उड़ा देगी Race 3 में सलमान की एंट्री: रेमो डिसूजा
बता दें कि लावण्या और फ्रेसेलिया की शादी 2 साल पहले 5 फरवरी 2016 को हुई थी और उनकी पत्नी इंडोनेशिया की वकील हैं. दोनों पहली बार साल 2015 में एक इवेंट में मिले थे. दोनों की पहली बेटी का जन्म अक्टूबर 2016 में हुआ. लावण्या ने लिखा- मैं अपनी खुशी शब्दों में जाहिर नहीं कर पा रहा हूं. बेटी हुई है.
पुनीत पाराशर