सोशल मीड‍िया पर महाभारत के कृष्ण नीतीश का डेब्यू, बोले- मैं कोई भगवान नहीं

नीतीश का सोशल साइट्स पर आना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. नीतीश ने इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर एक साथ शुरुआत की है.

Advertisement
नीतीश भारद्वाज नीतीश भारद्वाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

टीवी सीरियल महाभारत में भगवान कृष्ण का रोल अदा करने वाले नीतीश भरद्वाज एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने एक मैसेज के साथ सोशल साइट्स की दुनिया में कदम रखा है. इसके बाद से उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन के कारण पहले से ही रामायण और महाभारत जैसे सीरियल चर्चा में आ गए हैं, इन्हें टीवी पर फिर से दिखाया जा रहा है. इस बीच नीतीश का सोशल साइट्स पर आना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. नीतीश ने इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर एक साथ शुरुआत की है.

Advertisement

खूब हिट हो रहे हैं नीतीश भरद्वाज

सोशल साइट्स पर वीडियो शेयर करते हुए नीतीश ने लिखा कहा, ''नमस्कार मित्रों, आप लोग मेरी ऑनलाइन फैमिली बन गए हैं. दो दिन पहले जो मैंने महाभारत के संदर्भ में एक वीडियो डाला था उस वीडियो को 35 लाख लोगों ने देखा, वह 1 करोड़ 12 लाख लोगों तक पहुंचा. ये अजूबा है. ये आपका प्रेम है. इसके लिए मैं आभारी हूं. इसने मुझे विवश कर दिया कि अब मैं अपना ट्विटर, इंस्टा और यूट्यूब चैनल शुरू करूं. ये मैंने शुरू कर दिया है, फेसबुक पर इसकी जानकारी दे दी है.''

'मैं कोई भगवान नहीं हूं'

उन्होंने कहा, ''अच्छा लग रहा है आपके साथ कुछ शेयर करना. मैं कोई भगवान नहीं हूं, कई लोगों ने ऐसा लिखा है, मैं स्वंय कृष्ण नहीं हूं. हममें सबके भीतर कृष्ण हैं. इतना अवश्य है कि गुरु, साहित्य, माता-पिता के सानिध्य में जो कुछ जानता हूं इन्हीं से जानता हूं. शास्त्रों की उपयोगिता क्या है वह मैं लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं. कुछ अच्छा कहा तो इसमें इनका योगदान है, गलती हुई तो मेरी होगी. हम अक्सर बड़े लोगों की बायोग्राफी से सीखना चाहते हैं लेकिन जो फेल्योर हैं, उनसे सीखना चाहिए. मैंने एक इंसान के तौर पर गलतियां की है, मैंने उनसे सीखा है.''

Advertisement

महाभारत में नीतीश ने भगवान कृष्ण का रोल प्ले किया था. उस वक्त उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.

बता दें कि लॉकडाउन के कारण जो टीवी पर महाभारत जैसे सीरियल्स की वापसी हुई है उसे लोग पसंद भी कर रहे हैं. टीआरपी की दौड़ में रामायण सबसे आ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement