सरोज खान को नहीं मिल रहा काम, सपोर्ट में आईं माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कोर‍ियोग्राफर सरोज खान के साथ कई ह‍िट नंबर द‍िए हैं. सरोज खान इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं लेकिन बीते द‍िनों ये खबरें आईं कि अब सरोज खान को इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है. सरोज खान के सपोर्ट में माधुरी दीक्ष‍ित आई हैं.

Advertisement
माधुरी दीक्षित PHOTOS- Twitter माधुरी दीक्षित PHOTOS- Twitter

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कोर‍ियोग्राफर सरोज खान के साथ कई ह‍िट नंबर द‍िए हैं. सरोज खान इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं लेकिन बीते द‍िनों ये खबरें आईं कि अब सरोज खान को इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है. इस खबर पर माधुरी दीक्ष‍ित का कहना है कि अगर ऐसा सरोज जी ने कहा है तो ये इंडस्ट्री का लॉस है.

Advertisement

माधुरी दीक्षित ने कहा, सरोज जी के साथ मैंने कर‍ियर की शुरुआत की है. वो बहुत ही टैलेंटेड लेडी हैं. वो एक ऐसी कलाकार हैं जो पूरे गाने को ब्यूटीफुल बना देती हैं. माधुरी ने कहा, कलंक में मेरे एक गाने को रेमो और सरोज जी दोनों ने कोर‍ियाग्राफ किया है. मुझे जब गाना सुनाया गया तो मैंने कहा,  वो इस गाने को खूबसूररती के साथ कोर‍ियाग्राफ कर सकती हैं. मैं आशा करती हूं कि सरोज जी के ल‍िए काम का नहीं मिलना महज एक फेज हो.

माधुरी दीक्षित ने कहा, कलंक का नया गाना तबाह हो गए 9 अप्रैल को आने जा रहा है. ये गाना इमोशनल है. गाने में रेमो और सरोज खान इन दो कोर‍ियोग्राफर ने साथ काम किया है. ऐसे में गाने की खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Advertisement

बता दें बीते द‍िनों जब ये खबर सामने आई कि सरोज खान को काम नहीं म‍िल रहा है तो कोर‍ियोग्राफर की मदद को सलमान खान सामने आए थे. सरोज खान ने इंटरव्यू में बताया था, ''जब मैं सलमान खान से मिली तो उन्होंने मुझसे पूछा आप आजकल क्या रही हैं? तो मैंने उन्हें ईमानदारी से बताया कि मेरे पास इन दिनों कोई काम नहीं है. इसलिए मैं यंग एक्ट्रेसेस को इंडियन क्लासिकल डांस सिखा रही हूं. मेरी बात सुनने के बाद सलमान बोले- अब आप मेरे साथ काम करेंगी.''

सरोज ने बताया, मैं जानती हूं कि सलमान जो कहते हैं वह करते हैं. इसलिए वह अपना वादा पूरा करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो सरोज खान, सलमान की दबंग 3 में काम कर सकती हैं. वैसे सलमान खान से पहले करण जौहर, माधुरी दीक्ष‍ित ने सरोज खान को सुनहरा मौका द‍िया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement