कश्मीर की आखिरी हिंदू रानी पर फिल्म बनाएंगे मधु मंटेना

कश्मीर की आखिरी हिंदू रानी की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएगी. रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्मस कोटा रानी के जीवन पर आधारित फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. 14वीं सदी की रानी के बारे में कहा जाता है कि वह बेहद खूबसूरत थीं और एक महान प्रशासक व सैन्य रणनीतिकार भी थीं.

Advertisement
मधु मंटेना मधु मंटेना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

कश्मीर की आखिरी हिंदू रानी की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएगी. रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स कोटा रानी के जीवन पर आधारित फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. 14वीं सदी की रानी के बारे में कहा जाता है कि वह बेहद खूबसूरत थीं और एक महान प्रशासक व सैन्य रणनीतिकार भी थीं.

निर्माता मधु मंटेना ने कहा, "यह बहुत हैरानी की बात है कि भारतीय के रूप में हम कोटा रानी जैसी शख्सियत के बारे में पर्याप्त रूप से नहीं जानते या बिल्कुल भी नहीं जानते हैं. क्लियोपेट्रा से उनकी तुलना करना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी और आज हम जो कुछ देख रहे हैं वे बहुत कुछ सीधे तौर पर कोटा रानी की कहानी से संबंधित है."

Advertisement

आईएएनएस से मधु ने कहा, "उनका जीवन बेहद नाटकीय था और वह शायद सबसे सक्षम महिला शासक थीं, जिन्हें भारत ने पैदा किया. उनके बारे में नहीं जानना शर्म की बात होगी."

रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिवाशीष सरकार ने कहा कि कोटा रानी की उल्लेखनीय कहानी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है और हम फिल्म को शानदार तरीके से बनाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement