भक्तों ने एंबुलेंस को रास्ता दिया तो शख्स ने उड़ाया मज़ाक, भड़क उठे माधवन

माधवन ने वीडियो में मौजूद लोगों की तारीफ की थी और अभिषेक बच्चन ने भी इस वीडियो की तारीफ की थी. हालांकि ट्विटर पर एक यूज़र ने इस त्योहार का मज़ाक उड़ाया

Advertisement
माधवन माधवन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

एक्टर आर माधवन अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट्स शेयर करते रहते हैं. वे अक्सर समाज से जुड़े मुद्दों को लेकर भी पोस्ट करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें कई लोग एक त्योहार को मना कर रहे थे. इस वीडियो में कई भक्त एक एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ते हुए दिखाई दिए थे. माधवन ने वीडियो में मौजूद लोगों की तारीफ की थी और अभिषेक बच्चन ने भी इस वीडियो की तारीफ की थी. हालांकि ट्विटर पर एक यूज़र ने इस त्योहार का मज़ाक उड़ाया और इस पूरे आयोजन को असभ्य बताया और माधवन के पोस्ट की हंसी उड़ाई.

Advertisement

हालांकि माधवन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी इस यूज़र को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भाई इस वीडियो की अच्छाई और हमारे लोगों द्वारा किया गया ये शानदार काम तुम्हें अमेरिका में बैठे-बैठे समझ नहीं आएगा और तुम्हें समझाने का कोई मतलब भी नहीं है क्योंकि तुम्हारे दूसरे ट्विट्स में भी सकारात्मकता और पॉजिटिविटी नहीं दिखती है. उम्मीद करता हूं कि तुम जल्दी ठीक हो जाओगे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो माधवन फिलहाल नाम्बी नारायणन की बायोपिक में एक्टिंग कर रहे हैं. वे इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम रॉकेटरी है. सैम सीएस इस फिल्म का म्यूज़िक कंपोज़ कर रहे हैं. माधवन आखिरी बार एक तमिल फिल्म में नज़र आए थे. इस फिल्म में उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दिया था. फिल्म का नाम मागालिर मातुत्म था. इसके अलावा वे विक्रम वेधा की फिल्म में भी नज़र आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement