प्रसिद्ध एक्टर मैकमोहन शोले में सांभा के किरदार के लिए जाने जाते हैं. वे 24 अप्रैल 1938 को कराची में जन्मे थे. वे पहले सांभा का किरदार निभाने को लेकर असमंजस में थे.
सरोज खान के बयान पर बोलीं श्री रेड्डी, अब उनके लिए सम्मान खत्म
मैकमोहन का असली नाम मोहन माखीजानी था. वे एक्ट्रेस रवीना टंडन के मामा थे. उन्होंने हिंदी फिल्मों में अपना करियर 1964 में फिल्म 'हकीकत' से शुरू किया था.उन्होंने करीब 200 फिल्मों में काम किया. वे लगातार 46 साल तक फिल्में करते रहे. शोले, डॉन, खून पसीना, सत्ते पे सत्ता, रफू चक्कर, कर्ज उनकी प्रमुख फिल्मों में गिनी जाती हैं. ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई. उन्होंने हिन्दी के अलावा अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया था.
'रेप के बाद इंडस्ट्री में रोजी-रोटी भी मिलती है', कहकर सरोज खान ने मांगी माफी
जानकारी के अनुसार पहले मैकमोहन पहले रमेश सिप्पी की फिल्म शोल में सांभा का किरदार नहीं करना चाहते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि उनके डायलॉग काफी कम हैं. बाद में वे राजी हो गए. बता दें कि मैकमोहन का असली पहचान सांभा के रोल के बाद ही मिली. मैकमोहन का 10 मई 2010 को कैंसर से निधन हो गया था.
महेन्द्र गुप्ता