Luka Chuppi new song कार्तिक आर्यन, कृति सेनन की फिल्म लुका-छुपी 1 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है. इसके पहले 18 फरवरी को फिल्म का गाना रिलीज किया गया है. गाना एक वेडिंग सॉन्ग है, लेकिन रिलीज होने के बाद फैंस ने खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी है.
दरअसल, लुका-छुपी का नया गाना पंजाबी पॉपुलर गाने लौंग वे मैं लाछी का रीमिक्स वर्जन है. जिसे तुलसी कुमार ने गाया है. कुणाल वर्मा ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. इस गाने का ओरिजनल वर्जन पंजाबी में है. जो फैंस के बीच जबरदस्त सुपरहिट है. इस गाने को मन्नत नूर ने गाया है. इसके बोल हरमनजीत ने लिखे हैं. रीमेक गाने में कार्तिक आर्यन, कृति सेनन डांस करते नजर आ रहे हैं.
ये है ओरिजनल पंजाबी ट्रैक :
कैसा है नया रीमेक गाना:
कार्तिक आर्यन, कृति सेनन के इस नए गाने को पंजाबी गाने को रीमेक कहना गलत है. ये पूरी तरह से पंजाबी गाने का रीमेक नहीं, ट्रांसलेशन है. एक शानदार गाने को पूरी तरह से खराब करने की कोशिश बॉलीवुड ने फिर की है. फिल्म लुका-छुपी के ज्यादातर गानों पर नजर डालें तो ये किसी न किसी पुराने हिट गाने के रीमेक हैं.
इसके पहले अक्षय कुमार के गाने 'ये खबर छपवा दो अखबार में, पोस्टर लगवा दो बाजार में' फिल्म 'अफलातून' के गाने का रीमेक आया था. गाने में कार्तिक-कृति की जबरदस्त बॉन्डिंग भी देखने को मिली है. इस गाने को मीका सिंह और सुनंदा शर्मा ने गाया है. White Noise studios ने म्यूजिक कंपोज किया है.
बता दें फिल्म लुका-छुपी को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म मॉर्डन जमाने की लव स्टोरी है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सेनन के साथ पकंज त्रिपाठी अहम किरदार में हैं.
aajtak.in