कैंसर होने की अफवाह पर लकी अली ने दी सफाई, ऐसा है पूरा वाकया

दो दिन पहले गायक लकी अली के बारे में अफवाह फैली थी कि उन्हें कैंसर हुआ है. ये सूचना बाद में गलत पाई गई.

Advertisement
लकी अली लकी अली

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

दो दिन पहले गायक लकी अली के बारे में अफवाह फैली थी कि उन्हें कैंसर हुआ है. ये सूचना बाद में गलत पाई गई. दरअसल, ये आशंका लकी के एक ट्वीट से पैदा हुई थी. अब लकी अली ने खुद बताया कि इस सबके पीछे क्या कहानी थी.

लकी अली ने स्पष्ट किया, "मैं पूरी तरह ठीक हूं. मुझे कैंसर नहीं हैं. मैंने यह पोस्ट इसलिये नहीं लिखा कि लोग डर जाएं. मैं ठीक हूं और इस वक्त हिमालय की गोद में बैठा हूं. दरअसल, पिछले हफ्ते मेरे एक दोस्त की कैंसर से मौत हो गई थी. वह कीमोथेरेपी करा रहा था और उसने बहुत ही दर्द सहा था. मुझे पता है कि मेरे लिखे पोस्ट से कई लोग कंफ्यूज हो गए, मैं इसके लिए माफी चाहता हूं."

Advertisement

अब खेती करता है मशहूर कॉमेडियन का ये सिंगर-एक्टर बेटा

आगे लकी ने कहा, "मेरा दोस्त कीमोथैरेपी से जुड़ी सभी प्रक्रिया से गुजरा, जो कि बहुत तकलीफदेह है और फिर भी उसकी मौत हो गई. मुझे लगता है कि कीमोथेरेपी नहीं कराना चाहिए. इससे कैंसर वापस आ जाता है."

बता दें प‍िछले द‍िनों सोनाली बेंद्रे के ट्वीट ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी. उन्होंने कैंसर की गंभीर बीमारी से ग्रस‍ित होने की खबर सोशल मीड‍िया के जरिए ही जाह‍िर की थी. उनसे पहले इरफान की बीमारी के बारे में भी लोगों को सोशल मीडिया से ही पता चला था.

कैंसर को लेकर लकी अली ने ट्वीट किया तो उड़ने लगी अफवाह, ये है सच्चाई

लकी अली इन द‍िनों ग्लैमर से दूर खेती-क‍िसानी में अपना वक्त बिता रहे हैं. वो कभी कभार ही म्यूजिक कॉन्सर्ट में नजर आते हैं. पिछले दिनों वो ऐसे ही एक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement