साध्वी प्रज्ञा पर भड़कीं संजय खान की बेटी, कहा- तुमने हिन्दुओं को किया बदनाम

राम मंदिर पर दिए गए प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान अली ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
फराह खान अली फराह खान अली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

प्रज्ञा ठाकुर को राजनीति में कदम रखे चंद दिन हुए हैं लेकिन उनके नाम पर हर रोज नया विवाद जुड़ता जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने मध्य प्रदेश के भोपाल से प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद माहौल गरमाया हुआ है और तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. राम मंदिर को लेकर हाल ही में प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए बयान पर बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी और ज्वैलरी डिजाइनर फराह खान अली का रिएक्शन आया है.

Advertisement

फराह ने अपनी बात को स्पष्ट रूप से जाहिर करते हुए लिखा- ''तुम्हारी गंदी सोच को लेकर राम का नाम बदनाम ना करे. तुम जैसी ने हिन्दू धर्म का नाम बर्बाद किया है जैसे ओसामा बिन लादेन और हाफ़िज़ सईद ने इस्लाम का नाम बर्बाद किया. धर्म, भेद भाव रखना नहीं सिखाता है. तुम जैसे लोग नफ़रत फैलाते हैं. हमारे देश को तुम जैसे तोड़ना चाहते हो.''

बता दें कि फराह खान अली ज्वैलरी डिजाइनर हैं. वे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय खान की बेटी हैं. उनके भाई जायेद खान भी कई सारी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उनकी बहन सुजैन खान इंटीरियर डिजाइनर हैं और ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी हैं. फराह की फैमिली के अधिकतर सदस्य बॉलीवुड में अपना करियर बना चुके हैं. उनके अंकल फिरोज खान अपनी अलग किस्म की अभिनय शैली के लिए जाने जाते हैं. फराह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बहुत बेबाकी के साथ अपनी राय रखती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement