बिना पढ़े ट्वीट करना वकील को पड़ा भारी, स्वरा भास्कर ने जमकर लगाई क्लास

हाल ही में स्वरा भास्कर ने प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्वीट किया था.अब स्वरा ने तो ये ट्वीट उन गरीब प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए किया था लेकिन एक वकील ने उनके ट्वीट का गलत अर्थ निकाल लिया, जिसके चलते एक्ट्रेस ने वकील की क्लास लगा दी.

Advertisement
स्वरा भास्कर स्वरा भास्कर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आज कल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. एक्ट्रेस ना सिर्फ हर मुद्दे पर खुलकर बोल रही हैं, बल्कि हर उस शख्स की क्लास भी लगा रही हैं जो उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहा है. अब स्वरा भास्कर के निशाने पर एक वकील आ गया है.

स्वरा ने प्रवासी मजदूरों के लिए किया ट्वीट

Advertisement

बता दें कि हाल ही में स्वरा भास्कर ने प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्वीट किया था. ट्वीट में उन्होंने कहा था- अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास रहने वाले किसी श्रमिक/श्रमिकों को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने घर वापस जाना है तो उनके नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी वह कहां हैं ये सब डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे!.

अब स्वरा ने तो ये ट्वीट उन गरीब प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए किया था लेकिन एक वकील ने उनके ट्वीट का गलत अर्थ निकाल लिया. वकील ने स्वरा के ट्वीट को मूर्खतापूर्ण बता दिया. वकील ट्वीट करते हैं- मूर्खता का प्रदर्शन मत करो, ट्विटर पर कौन मजदूर होगा. अब क्योंकि स्वरा ने तो कुछ और कहना चाहा, और वकील ने समझा कुछ, इसलिए एक्ट्रेस ने वकील की क्लास लगा दी.

Advertisement

वकील की लगा दी क्लास

स्वरा भास्कर ने उस वकील को मुंहतोड़ जवाब दिया. स्वरा ट्वीट में कहती हैं- ट्वीट दोबारा पढ़ो वकील साहिब.जाहिल तो नहीं होंगे अगर वकील हो. लिखा है कि अगर आप किसी श्रमिक को जानते हैं. फालतू की नुख्ता चीनी करने की जगह किसी मजदूर का फॉर्म ही भर दो. अब स्वरा की तरफ से तल्ख प्रतिक्रिया की उम्मीद तो खुद वकील को भी नहीं होगी, लेकिन स्वरा का ऐसा ही स्टाइल है और वो इसी के चलते सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करती हैं.

वेस्टर्न लुक में भी खूब जंचते हैं रामायण के लक्ष्मण, देखिए सुनील की ये वायरल फोटो

अगरबत्ती का धुआं बना कोहरा, रुई से बने बादल, रामानंद सागर की रामायण में दिखे ये जुगाड़

हाल ही में स्वरा ने टिक टॉक पर भी कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे. उन्होंने ट्विटर पर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियोज दिखाने का आरोप लगाया था. बता दें कि इस समय स्वरा भास्कर दिल्ली में हैं. वो अपनी मां के चलते मुंबई से दिल्ली आ गई हैं. उनकी मां को चोट लग गई थी जिसके बाद एक्ट्रेस ने लॉकडाउन में 1400 किलोमीटर का सफर तय किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement