बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन ने 17 मई को बेबी बॉय को जन्म दिया है. उन्होंने अपने बेटे और पति के साथ की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. करीना की तरह लीजा भी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में रही हैं.
लीजा ने अपने बेटे का नाम 'जैक' रखा है और पूरा नाम है जैक लालवानी. लीजा के प्रेगनेंट होने की खबर जनवरी में आई थी. लीजा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर बेटे और पति के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि जैक लालवानी का 17 मई को जन्म हुआ.
आपको बता दें कि साल 2016 में लीजा ने एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने बॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी की थी.
लीजा अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं. उनकी प्रेग्नेंसी की फोटोज को उनके फैंस ने काफी पसंद किया.
लीजा हेडन ने शेयर की बाथटब की अपनी फोटो, दिखाया बेबी बंप
लीजा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2010 में आई फिल्म 'आयशा' से की थी. कंगना रनोट के साथ आई फिल्म 'क्वीन' में उनके एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी. इसके अलावा लीजा ने 'रास्कल्स', 'द शौकीन्स', 'हाउसफुल 3' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में काम किया है.
लीजा हेडन अपने ब्वॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी के बंधन में बंधी
वन्दना यादव