रणबीर कपूर और ऋषि कपूर दोनों ही बॉलीवुड में बाप-बेटे के कूलेस्ट उदाहरण हैं. जहां ऋषि कपूर अपने जमाने के सुपरस्टार थे, वहीं उनके बेटे और एक्टर रणबीर कपूर आज इंडस्ट्री में बड़ी पहचान रखते हैं. वहीं एक्टिंग की बात करें तो दोनों ही अभिनय के मामले में अपनी-अपनी जगह शानदार है.
हाल ही में नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर रणबीर को अपने पापा ऋषि की कॉपी बताई है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में एक स्लाइड में ऋषि कपूर और श्रीदेवी चांदनी फिल्म के गीत 'तेरे मेरे होठों पे मीठे-मीठे गीत मितवा' पर डांस करते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी स्लाइड में इसी गाने पर रणबीर और अनुष्का शर्मा डांस कर रहे हैं.
दोनों वीडियोज में एक्टर-एक्ट्रेस ने एक ही कलर के कपड़े पहन रखे हैं. हालांकि इन दोनों वीडियोज में श्रीदेवी-ऋषि का डांस वीडियो ओरीजिनल है, लेकिन दूसरे वीडियो में रणबीर, ऋषि कपूर के कॉपी लग रहे हैं.
ऋषि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. विदेश में रहते हुए उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अपनी तस्वीरें साझा कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. लेकिन उनके अपोजिट रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर नजर नहीं आते. हालांकि उनकी तस्वीरें और खबरें अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं.
ऋषि कपूर फिलहाल न्यूयॉर्क में कैंसर के ट्रीटमेंट के सिलसिले में हैं. वे पिछले साल सितंबर में अपने ट्रीटमेंट के लिए न्यूयॉर्क रवाना हुए थे. अप्रैल 2019 में उन्हें कैंसर फ्री घोषित कर दिया गया था. फिलहाल, वे कैंसर के इलाज की सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर रहे हैं.
aajtak.in