ओम पुरी के ट्विटर अकाउंट को लेकर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ओम पुरी की पत्नी नंदिता और बेटे इशान का कहना है कि ओम पुरी कभी ट्विटर पर थे ही नहीं. कोई और उनके नाम पर ये अकाउंट चला रहा है.

Advertisement
ओम पुरी पत्नी नंदिता और बेटे इशान के साथ ओम पुरी पत्नी नंदिता और बेटे इशान के साथ

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

दिग्गज एक्टर ओम पुरी की पत्नी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनकी पत्नी नंदिता और बेटे इशान का कहना है कि ओम पुरी कभी ट्विटर पर थे ही नहीं. कोई और उनके नाम पर ये अकाउंट चला रहा है. नंदिता का कहना है कि उनके फैन्स और बाकी लोग जो उन्हें ग्लोबली जानते हैं वो उनके फेक प्रोफाईल को टैग करते हैं.

Advertisement

नंदिता ने PTI से बातचीत के दौरान बताया कि, ओम पुरी कभी ट्विटर पर थे ही नहीं. फॉरेन मीडिया ने एक प्रोफाइल से जिसका नाम ओम राजेश पुरी है उससे कुछ जानकारियां ली थीं. पर वो पुरी जी का अकाउंट नहीं था. ऐसे कई और प्रोफाइल हैं पर हम इस बात को और ज्यादा आगे नहीं बढ़ाना चाहते.

इशान ने बताया कि, फेक प्रोफाइल के बारे की जानकारी उसके दोस्तों ने दी. 'मेरे पापा कभी ट्विटर पर नहीं थे ना ही मैं हुं. कोई और उनके नाम पर पोस्ट करता रहता है. ये बात मुझे तब पता चली जब मुझे दोस्तों ने पूछा की मेरे पापा ट्विटर पर हैं या नही'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement