'रईस' का गाना 'लैला मैं लैला...' हुआ रिलीज, देखिए सनी लियोन की ऐसी अदा

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का 'लैला मैं लैला...' गाना रिलीज हो गया है. फिल्म में सनी लियोन की अदा और शाहरुख खान का किलर लुक आपको इंप्रेस कर सकता है. इस गाने को पावनी पांडे ने गाया है और संगीत दिया है राम संपथ ने.

Advertisement
सनी लियोन सनी लियोन

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का 'लैला मैं लैला...' गाना रिलीज हो गया है. फिल्म में सनी लियोन की अदा और शाहरुख खान का किलर लुक आपको इंप्रेस कर सकता है. इस गाने को पावनी पांडे ने गाया है और संगीत दिया है राम संपथ ने.

यह गाना कुर्बानी फिल्म के कल्यानजी आनंदजी के एक गाने का नया वर्जन है. 2017 में जनवरी के आखिरी हफ्ते में रिलीज होने वाली 'रईस' में शाहरुख खान के अलावा माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Advertisement

इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनिंग निर्देशक राहुल ढोलकिया ने किया है. 'रईस' का निर्माण रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल इंटरटेंमेंट और शाहरुख- गौरी खान की रेड चिलीस इंटरटेंमेंट कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement