बॉलीवुड एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बैठने से पहले लाउंज में खुद को उस वक्त बड़े अजीब हालात में पाया जब लोग उन्हें घूरे जा रहे थे और वो नहीं समझ पा रही थीं कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं. लोगों को ये समझने में ज्यादा वक्त नहीं लगा कि ऐसा हाल ही में काफी चर्चा में रहे कुणाल कामरा वाले घटनाक्रम की वजह से था. ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि उनके एक्सेस कार्ड पर उनके नाम के इनीशियल्स लिखे हुए थे.
कृतिका कामरा ने अपने एक्सेस कार्ड की तस्वीर शेयर की है जिस पर नाम वाले कॉलम की जगह कामरा स्लैश के लिखा हुआ था. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में कृतिका ने लिखा, "वो लोग मुझे घूर क्यों रहे हैं?" मालूम हो कि कृतिका ने कुणाल कामरा वाले घटनाक्रम पर अपने विचार भी ट्विटर पर व्यक्त किए थे. उन्होंने लिखा था, "बिना इस बात की परवाह किए कि कुणाल कामरा ने क्या किया... हमें ये मानना पड़ेगा कि स्टेट से इस पर काफी जल्दी एक्शन लिया है."
कृतिका ने ट्वीटर पर लिखा था, "वो एक्शन ले सकते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि वो खुद भी कई बार नफरत भरी स्पीच और शर्मनाक बर्ताव को नजरअंदाज करें. किसी पर कोई बैन नहीं लगा लेकिन एक कॉमेडियन को 3 एयरलाइन्स से बैन कर दिया गया. प्राथमिकताएं."
Thappad Trailer: शादी में औरत के आत्मसम्मान की दास्तां है तापसी की 'थप्पड़'
Jawaani Jaaneman Review: धीमी शुरुआत से बोरिंग हुआ फर्स्ट हाफ, सैफ-अलाया की जोड़ी हिट
क्या हुआ था?
कुणाल कामरा ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो में कुणाल कामरा फ्लाइट में एक पत्रकार से कुछ सवाल पूछते नजर आते हैं. हालांकि वे कुणाल को इग्नोर करते हुए अपने लैपटॉप पर कुछ देखने में बिजी दिख रहे हैं. कुणाल इस दौरान उस पत्रकार से लगातार सवाल करते हुए दिखते हैं लेकिन वह पत्रकार उनका कोई जवाब नहीं देता है.
क्या रहा नतीजा?
इस वीडियो को कुणाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंडिगो एयरलाइन्स ने कुणाल पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है. इंडिगो एयरलाइन्स ने ट्विटर पर लिखा- मुंबई से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट 6E 5317 में हुए घटनाक्रम को देखते हुए हम कुनाल कामरा को छह महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि विमान में उनका व्यवहार आपत्तिजनक था.
aajtak.in