टीवी शो कुमकुम भाग्य के सेट पर लगी आग, मौजूद थी पूरी स्टार कास्ट

जिस समय सेट पर ये आग लगी तब वहां पर शूटिंग चल रही थी. सेट पर लगी आग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भारी अफरा तफरी देखी जा सकती है.

Advertisement
शब्बीर अहलूवालिया शब्बीर अहलूवालिया

अमित त्यागी

  • मुंबई,
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

टीवी शो कुमकुम भाग्य के सेट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. बालाजी टेलीफिल्म्स प्रोडक्शन के इस शो के शूटिंग सेट पर आग लग गई. शो की शूटिंग मुंबई साकी नाका के किलिक निक्सन में हो रही थी. शो के लीड कलाकार शब्बीर अहलूवालिया और सृजि झा इस आगजनी में बाल-बाल बच गए.

जिस समय सेट पर ये आग लगी तब वहां पर शूटिंग चल रही थी. सेट पर लगी आग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भारी अफरा तफरी देखी जा सकती है. छोटी सी आग काफी जल्दी बढ़ गई. अच्छी बात ये रही कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ. शो के कास्ट और क्रू को समय रहते सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.

Advertisement

कुमकुम भाग्य के सेट पर लगी इस आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फारय ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस समय रहते घटनास्थल पर पहुंच गए. कसौटी जिंदगी की के सेट पर कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद हाल ही में किलिक निक्सन स्टूडियो को बंद कर दिया गया था. तीन दिन तक स्टूडियो को बंद रखे जाने के बाद इसे हाल ही में खोला गया था.

125 दिन बाद शुरू हुई कपिल शर्मा शो की शूटिंग, सेफ्टी का रखा जा रहा ख्याल

नई ऐड में पानी की टंकी बेचते नजर आए सैफ-करीना, ट्विटर ने उड़ाया मजाक

प्रसारित हो चुके हैं 1621 एपिसोड

बता दें कि जीटीवी पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. साल 2014 में शुरू हुए इस शो के अब तक 1612 से भी ज्यादा एपिसोड प्रसारित किए जा चुके हैं. टीवी शो में सृति झा, शब्बीर अहलूवालिया, शिखा सिंह, लीना जुमानी और विन राणा अहम किरदार निभाते हैं. घटनास्थल पर हुए हादसे के वक्त अधिकतर सितारे सेट पर मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement