कुल्फी कुमार बाजेवाला के सिकंदर-अमायरा का Tiktok वीडियो Viral

Mohit Malik and Myra Singh Tiktok video कुल्फी कुमार बाजेवाला के सिंकदर सिंह गिल और अमायरा का एक टिक टॉक वीडियो सामने आया है. वीडियो फनी है. इसमें मोहित, मायरा के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
मोहित मलिक, मायरा सिंह (इंस्टाग्राम) मोहित मलिक, मायरा सिंह (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' के सिंकदर सिंह गिल और अमायरा का एक टिक टॉक वीडियो सामने आया है. अमायरा (मायरा सिंह) और सिकंदर (मोहित मलिक) ने ये वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो काफी फनी है, जिसमें मोहित, मायरा के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. मोहित के प्रपोजल पर मायरा का रिएक्शन देखते ही बनता है.

Advertisement

बता दें कि शो में दोनों पिता-बेटी की भूमिका में हैं. मोहित, मायरा और आकृति शर्मा (कुल्फी) के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. सोशल मीडिया पर मोहित की दोनों चाइल्ड एक्ट्रेस के साथ तस्वीरें और वीडियो छाए रहते हैं. ये शो टीआरपी चार्ट में अच्छी जगह बनाए हुए हैं. पिता-बेटी के रिश्ते पर बेस्ड शो ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' शुरुआत से ही दर्शकों की पसंद बना हुआ है.

सीरियल के फैंस को तब झटका लगा था जब पिछले दिनों मोहित मलिक के शो छोड़ने की खबर आई. लेकिन बाद में प्रोड्यूसर गुल खान ने बयान देकर स्पष्ट किया कि ये खबरें सिर्फ अफवाह हैं. उन्होंने मोहित मलिक के शो से अलग होने की खबर को बेबुनियाद बताया. पिंकविला से बातचीत में गुल खान ने साफ किया कि मोहित शो छोड़कर नहीं जा रहे हैं.

Advertisement

कहा गया था कि मोहित के रोल को शो में खत्म करने के लिए उनकी मौत को दिखाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, ''सिंकदर की जिंदगी में शुरुआत से ही कई इमोशनल ट्विस्ट आए हैं. उनका कैरेक्टर शुरुआत से ही परेशान सा रहा है. सिकंदर का खुद से नफरत करना, पछतावे की भावना के चलते सिकंदर को दिल का दौरा पड़ेगा. जिसके बाद डॉक्टर सिकंदर को मृत बता देंगे.'' खैर, गुल खान के बयान के बाद से फैंस ने राहत की सांस ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement