कैंसर से जंग लड़ने के बाद वापस लौटे राकेश रोशन, कृष 4 पर काम शुरू

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन फिल्म कृष 4 पर जोर शोर से काम कर रहे थे जब उन्हें अपने कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला. इसी के चलते ऋतिक की फिल्म कृष 4 को भी आगे बढ़ा दिया गया.

Advertisement
राकेश रोशन और ऋतिक रोशन राकेश रोशन और ऋतिक रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन फिल्म कृष 4 पर जोर शोर से काम कर रहे थे जब उन्हें अपने कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला. राकेश रोशन को गले में Squamous Cell Carcinoma की शिकायत थी. यूं तो उनकी बीमारी शुरुआती स्टेज पर थी लेकिन इसका असर उनकी हेल्थ पर काफी पड़ रहा था. इस वजह से  उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स को रोकना पड़ा. इसी के चलते ऋतिक की फिल्म कृष 4 को भी आगे बढ़ा दिया गया.

Advertisement

काम पर वापस आ गए हैं राकेश?

इस साल की शुरुआत में राकेश रोशन कैंसर की सर्जरी करवाई थी. सर्जरी के सफल होने के बाद वे राकेश आराम के लिए ब्रेक पर थे. लेकिन अब खबर है कि उन्होंने फिल्म कृष 4 की स्क्रिप्ट पर दोबारा काम शुरू कर दिया है.

हाल ही में ऋतिक रोशन ने बताया था कि कैसे उनके पिता राकेश रोशन का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है. खबर है कि राकेश अपने नार्मल रूटीन पर वापस आने के लिए तैयार हैं. उनकी स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए वे बहुत सारे क्रिएटिव लोगों की टीम काम करने वाले हैं, जिससे गलती की कोई गुंजाइश ना बचे. माना जा रहा है कि फिल्म कृष 4 की शूटिंग 2020 की शुरुआत में शुरू होनी है. इस फिल्म को डायरेक्टर संजय गुप्ता बनाएंगे, जिन्होंने इससे पहले ऋतिक की फिल्म काबिल (2017) को बनाया था.

Advertisement

सूत्रों की माने तो कृष 4 बाकी कृष फ्रैंचाइजी की बाकी फिल्मों से बड़ी और बेहतर होगी. राकेश रोशन ने पहले आई 3 फिल्मों में अपने खून-पसीने की मेहनत की थी. इस बार कृष 4 में संघर्ष और विलेन्स दोनों ही ज्यादा होंगे, जिससे ये फिल्म बड़ी और बेहतर बने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement