वीडियो: लुका छिपी के प्रमोशन के लिए टिकट सेलर बनीं कृति सेनन

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी 1 मार्च को रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने दो दिन में ही 18 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. दर्शकों से मिल रहे प्यार से कृति बहुत खुश हैं. वह फैन्स को सरप्राइज देने के लिए मुंबई के एक थियेटर में टिकट सेलर बनीं.

Advertisement
कार्तिक आर्यन कृति सेनन कार्तिक आर्यन कृति सेनन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने  ओपनिंग डे पर ही शानदार कमाई दर्ज की. फिल्म ने दो दिन में ही 18 करोड़ रुपये कमा लिए. दर्शकों से मिल रहे प्यार से कृति बहुत खुश हैं. इस दौरान उन्होंने फैन्स को सरप्राइज करने का प्लान बनाया और मुंबई के एक थियेटर में टिकट सेलर बनीं. वह सिनेमा हॉल में आने वाले दर्शकों को टिकट दे रही है. कृति ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि कृति सेनन मुंबई के एक थिएटर में फिल्म देखने के लिए आने वालों का नमस्कार से स्वागत कर रही हैं. इसके बाद वह दर्शकों से पूछती है, कौन सी फिल्म देखनी है, जवाब में लोग लुका छुपी बोलते हैं और कृति टिकट बनाने लगती है. इस दौरान लोग उनकी तस्वीरें भी क्लिक कर रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. दर्शक उन्हें देखकर चौंक जा रहे हैं कि वह जिस एक्ट्रेस की फिल्म देखने के लिए यहां पर आए हैं वही उनका टिकट बनाकर दे रही है.

इस वीडियो को अभी तक 7 लाख 51 हजार लोगों ने देखा है. लुका छुपी में कृति सेनन, कार्तिक आर्यन के अपोजिट है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैं. इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर ने दिनेश विजान है. इससे पहले दिनेश ने कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर राब्ता का डायरेक्शन किया था. लेकिन यह दर्शकों को पसंद नहीं आई थी. इस फिल्म के बाद कार्तिक आर्यन लव आज कल के सीक्वल में नजर आएंगे. इसमें उनके अपोजिट सारा अली खाना होंगी. इसका निर्देशन इम्तियाज अली करेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement