पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में महिलाओं का दबदबा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत अपने कोस्टार से ज्यादा फीस लेने की वजह से चर्चा में रही हैं वहीं दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में खूब नाम कमा रही हैं. इसके अलावा तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर, सशक्त रूप से अपनी बातें रखती नजर आती हैं.
इन एक्ट्रेस से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पुरुषों और महिलाओं के बीच बराबरी देखने को मिल रही है. कृति सेनन बॉलीवुड में पुरुषों और महिलाओं के बीच के पे गैप को लेकर ऐसी ही राय रखती हैं. लुका छुपी फेम एक्ट्रेस कृति सेनन ने IANS को दिए गए इंटरव्यू में बताया- ''मैं ये हमेशा से सोचती आई हूं कि किसी भी फिल्म में फीस, ये देख कर तय करनी चाहिए कि फिल्म में कलाकार ने कितना काम किया है और मूवी ने बॉक्सऑफिस पर कैसी कमाई की है.''
बता दें कि मार्च 2019 में कृति की फिल्म लुका छुपी रिलीज हुई. फिल्म में वे कार्तिक आर्यन के अपोजिट नडर आईं. लुका छुपी की कहानी लिव इन रिलेशनशिप पर बनाई गई थी. बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने अच्छा कलेक्शन किया.
कृति ने फिल्म की सफलता के बारे में कहा- ''फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर ने हमें उत्साहित किया. मैं पब्लिक के रिस्पॉन्स से काफी खुश हूं.''
aajtak.in