Boxoffice: दर्शकों को पसंद आ रही बरेली की बर्फी, दो दिन में अच्‍छा कलेक्‍शन

बरेली की बर्फी ने शुरुआती दो  दिनों में निर्माताओं की उम्मीद के मुताबिक क्लेक्शन किया है. फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है.

Advertisement
 Bareilly Ki Barfi Bareilly Ki Barfi

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव की फिल्म 'बरेली की बर्फी' के कलेक्‍शन के बारे में जानकारों ने अच्‍छे संकेत नहीं दिए थे, लेकिन इस धारणा को तोड़ते हुए 'बरेली की बर्फी' ने बॉक्‍स ऑफिस पर शुरुआती दो दिनों में अच्‍छा कलेक्‍शन किया है.

Movie Review: अच्छी कॉमेडी का स्वाद लिए है बरेली की बर्फी

'बरेली की बर्फी' ने शुक्रवार को 2.42 करोड़ और शनिवार को 3.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्‍म ने अब तक 6.27 करोड़ रुपये कलेक्‍शन कर ली है. इससे यही कहा जा सकता है कि अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी बरेली की बर्फी की मिठास दर्शकों को पसंद आ रही है. इसे जंगली पिक्चर्स और बीआर स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है।

Advertisement

बता दें कि फिल्म का बजट 20 से 25 करोड़ रुपए बताया जा रहा है और साथ ही टॉयलेट एक प्रेमकथा पहले से ही कई थियेटर में चल रही है.

साथ काम नहीं करना चाहते वरुण और आलिया, रिलेशनशिप है वजह !

यह कहानी बरेली के रहने वाले मिश्रा परिवार की है जिसमें बिट्टी (कृति सैनन) अपने माता (सीमा पहवा) और पिता (पंकज त्रिपाठी ) के साथ रहती है. बिट्टी के मां-बाप उसकी शादी कराना चाहते हैं लेकिन लड़केवालों की ओर से बार-बार अजीब से सवाल पूछे जाने की वजह से बिट्टी घर से भागने का प्रयास करती है और बाद में कहानी कई मोड़ लेती है और लव ट्राइंगल बनता है. फिल्‍म के फनी डायलॉग्‍स की काफी प्रशंसा हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement