Kiss Day पर रोमांटिक हुए मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर, वायरल हुईं तस्वीरें

मॉडल-एक्टर मिलंद सोमन की पत्नी ने मंगलवार को Kiss Day के मौके पर मिलिंद सोमन को किस करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है.

Advertisement
मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

वैलेंटाइन वीक चल रहा है, ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्स भी रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. मॉडल-एक्टर मिलंद सोमन की पत्नी ने मंगलवार को Kiss Day के मौके पर पति को किस करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. इस खूबसूरत तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. अंकिता कोंवर और मिलिंद की उम्र में बहुत फर्क है.

Advertisement

पिछले साल शादी के बाद उम्र के इसी फर्क के चलते दोनों को खूब ट्रोल भी किया गया था. लेकिन मिलिंद ने अंकिता से शादी की और अब दोनों खुशी-खुशी वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं. दोनों की कैमिस्ट्री तस्वीरों में भी नजर आती है. तस्वीर के साथ अंकिता ने लिखा, "हर किस के साथ तुम मेरे दिल को सुलगने के लिए मजबूर कर देते हो. यह हर अंधेरे कोने को रोशन कर देती है. मैं तुम में थोड़ा और गहरा डूब जाती हूं. ये जादू हम पर थोड़ा और हावी हो जाता है."

कुछ दिनों पहले मिलिंद ने पत्नी के साथ उम्र के फर्क को लेकर कहा था कि वह उम्र के फासले को कोई महत्व नहीं देते. दो लोग हमेशा अलग होते हैं, फिर चाहे वो उम्र को लेकर हो, बैकग्राउंड को लेकर या संस्कृति, इसलिए मुझे उम्र को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं हुई.

Advertisement

अंकिता और मिलिंद की शादी के बाद से ट्रोल्स ने भी दोनों को निशाने पर लेना कम कर दिया है. दोनों ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. मालूम हो कि मिलिंद सोमन की उम्र 53 साल है और वह अब भी फिजिकली काफी एक्टिव रहते हैं. मिलिंद मैराथन रनिंग करते हैं. स्विमिंग करते हैं और यहां तक कि उन्होंने भारत के लिए आयरनमैन खिताब भी जीता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement