बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की हालिया रिलीज फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं. इसमें वह शाहिद कपूर के अपोजिट नजर आई थीं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने बताया था कि उनका असली नाम आलिया था. और इंडस्ट्री में पहले से ही आलिया नाम की एक्ट्रेस थी इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया था. अब कियारा ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ अपना एक खास कनेक्शन का खुलासा किया है.
फिल्मफेयर के साथ इंटरव्यू के दौरान कियारा ने बताया, ''साल 2014 में डेब्यू करने के बाद से ही मेरा नाम कियारा रहा है. मैं आलिया भट्ट को लेकर ऑडियंस को कंफ्यूज नहीं करना चाहती थी जो पहले से ही स्थापित सुपरस्टार हैं. मुझे महसूस हुआ कि खुद की पहचान के लिए सही चीजें करनी चाहिए. क्यों दो आलिया हों?''
कियारा ने हंसते हुए कहा, "लेकिन इससे पहले मुझे एक नाम की जररूत थी. इसलिए मैंने अपना नाम ही कियारा रख लिया.''
बता दें कि कियारा की हालिया रिलीज कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस साबित हुई है. कियारा के पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट हैं. एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले ही फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग कंप्लीट की है. फिल्म में कियारा के अलावा अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
कियारा, अक्षय कुमार की एक और फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में नजर आएंगी. कियारा ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इसके अलावा उनके खाते में शेरशाह और इंदू की जवानी जैसी फिल्में हैं.
aajtak.in