ईशा अंबानी की सगाई पर दोस्त कियारा आडवाणी की इमोशनल पोस्ट

ईशा अंबानी की सगाई के मौके पर उनकी बचपन की दोस्त और बॉलीवुड एक्टर कियारा आडवाणी ने बधाई दी है. कियारा ने ईशा की अपने साथ क्लिक की गईं बचपन की तस्वीरों को शेयर किया है और पोस्ट भी लिखा है.

Advertisement
ईशा अंबानी और कियारा आडवाणी ईशा अंबानी और कियारा आडवाणी

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई शाही अंदाज में इटली के लेक कोमो में संपन्न हुई. इस समारोह में कई बॉलीवुड और इंटरनेशनल सेलेब्स शामिल हुए. सगाई पर ईशा अंबानी किसी प्रिंसेस से कम नजर नहीं आ रहीं थीं. ईशा अंबानी को इस खास मौके पर उनकी बचपन की दोस्त बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बधाई दी है.

Advertisement

कियारा आडवाणी ने ईशा अंबानी के साथ बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कियारा और ईशा की क्यूट बॉन्डिग देखी जा सकती है. कियारा आडवाणी ने ईशा की सगाई होने पर उनके लिए एक पोस्ट भी लिखा है.

कियारा ने लिखा, 'लाइफ में ऐसे कई स्पेशल लोग होते हैं जिनके साथ हम बड़े होते हैं. मेरी पुरानी फ्रेंड, जो आज भी उतनी ही केयरिंग, विनम्र और शानदार है जितनी तब थी जब हम पहली बार मिले थे. दुल्हन बनने जा रही मेरी प्यारी इशू अपने अंदर के बच्चे को हमेशा ऐसे ही बढ़ने देना. बधाई हो ईशा और आनंद.'

21 सितंबर से इटली के लेक कोमो में शुरू हुई ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के सगाई समारोह का आज आखि‍री दिन है. आज इस समारोह में ड्यूमो डी कोमो और टीट्रो सोसाले कॉमो में मेहमानों के लिए लंच का आयोजन किया गया था. इस समारोह की तस्वीरें इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं. इन वीडियोज में खास है एंगेजमेंट वेन्यू पर ईशा अंबानी की रॉयल ब्राइड की तरह एंट्री वाला वीडियो.

Advertisement

इस रॉयल एंगेजमेंट को फेयरी टेल की तरह सेलिब्रेट करने में अंबानी परिवार ने कोई कमी नहीं छोड़ी है. अमेरिकन सिंगर जॉन लेजेंड से लेकर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इस समारोह का हिस्सा बने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement