कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने कियारा ने एक मासूम सी लड़की का रोल प्ले किया है. जिसे अपने आशिक के चलते डर-डर कर रहना पड़ता है. मगर कियारा की अगली फिल्म से उनका लुक देख कर आप चौंक सकते हैं. फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर ने ट्विटर पर कियारा का न्यू लुक शेयर किया है जिसमें वे बेहद बिंदास लड़की के रूप में नजर आ रही हैं.
कियारा नेटफ्लिक्स की फिल्म गिल्टी में लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म में वे एक रॉकस्टार के रूप में होंगी जो उनकी पिछली फिल्म कबीर सिंह में प्ले किए गए उनके किरदार से एकदम अलग होगा. करण ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ''कियारा आडवाणी की फिल्म गिल्टी से उनका नया लुक. फिल्म का निर्देशन बेहद टैलेंटेड फिल्म डायरेक्टर रुची नरेन कर रहे हैं. जबकी इसका निर्माण अपूर्व मेहता कर रहे हैं.'' सिर्फ करण जौहर ही नहीं बल्कि खुद कियारा आडवाणी ने भी ये तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कहा है कि- एक एक्टर के तौर पर अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर कोई स्टोरी करना काफी रोचक होता है.
कबीर सिंह से पहले कियारा साल 2018 में अपनी फिल्म लस्ट स्टोरीज में निभाए गए रोल के लिए भी सुर्खियों में रही थीं. उन्होंने फिल्म में विक्की कौशल की पत्नी का रोल प्ले किया था. फिल्म में उनके रोल की खूब प्रशंसा हुई थी और फिल्म के कुछ सीन्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए थे. अभिनय के साथ-साथ लोगों की उम्मीदों पर भी कियारा खरी उतरती आई हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कियारा इस रोल से क्या कमाल दिखाती हैं.
aajtak.in