बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं तो करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्विजरलैंड में एन्जॉय कर रही हैं. बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों दुनिया की कुछ सबसे शानदार जगहों पर मस्ती कर रहे हैं. ऐसे में कियारा आडवाणी कैसे पीछे रह सकती थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह समंदर के पानी में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर के अलावा कियारा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह पानी के नीचे तैरती नजर आ रही हैं. वीडियो को 6 घंटे के भीतर 4 लाख लोगों ने लाइक किया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में काम करती नजर आएंगी. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे और करीना कपूर खान फीमेल लीड रोल में.
बता दें कि कियारा ने फिल्म MS Dhoni The Untold Story में अहम किरदार निभाया था. फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हुई. कियारा ने लस्ट स्टोरीज और मशीन जैसी फिल्मों में भी काम किया है. उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह कलंक और कबीर सिंह जैसी फिल्मों में भी काम करती नजर आएंगी.
aajtak.in