रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 9 का ग्रैंड फिनाले, अक्षय कुमार का केसरी चैलेंज

खतरों के खिलाड़ी 9 शुरुआत से ही धमाल मचा रहा है. शो को निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इसका ग्रैंड फिनाले आगामी 10 मार्च को होने वाला है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' शुरुआत से ही धमाल मचा रहा है. शो टीआरपी लिस्ट पर टॉप पर है. ये दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. शो को निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इसका ग्रैंड फिनाले आगामी 10 मार्च को होने वाला है. शो के फिनाले में एक स्पेशल मेहमान एंट्री लेने वाले हैं.

दरअसल, शो में एक्टर अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने खुद इस बात की जानकारी दी है. वो कंटेस्टेंट को केसरी चैलेंज देंगे. कलर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका प्रोमो जारी कर दिया गया है. यहां अक्षय अपनी आगामी फिल्म केसरी का प्रोमोशन करते भी दिखेंगे.

Advertisement

प्रोमो में अक्षय कुमार कह रहे हैं- खतरा, खिलाड़ी के सामने नहीं अंदर होता है और जो अंदर की जंग जीत ले वही कहलाता है असली खिलाड़ी. ये है मेरा केसरी चैलेंज. दम है तो लेकर दिखाओ इंडिया. खतरों के खिलाड़ी 9 के ग्रैंड फिनाले में जो होगा लाइव.

बता दें कि अक्षय ने खतरों के खिलाड़ी के चौथे सीजन को होस्ट किया था. उस दौरान भी शो को खूब पसंद किया गया था.

सूत्रों के अनुसार, फाइनल एपिसोड में खतरों के खिलाड़ी 9 के दिग्ग्ज कंटेस्टेंट पुनीत, आदित्य और रिद्धिमा एक दूसरे को टक्कर देंगे. ये तीन प्रतियोगी ही फाइनल तक पहुंच पाएंगे और इनके खतरनाक टास्क से गुजरकर विनर को चुना जाएगा. दावा किया जा रहा है कि इसमें पुनीत बाजी मारेंगे.

पुनीत को विनर का खिताब मिलेगा. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा. पुनीत ने शुरुआत से ही हर टास्क में बेहतरीन प्रदर्शन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement