करिश्मा ने पार की डर की हदें, मुंह से पकड़े सांप, वीडि‍यो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

इस  बार के सीजन की बात करें, तो ये बुल्गारिया में हो रहा है. शो को इस बार भी रोहित शेट्टी ही होस्ट कर रहे हैं जो इसके पहले के सीजन भी होस्ट कर चुके हैं.

Advertisement
करिश्मा तन्ना करिश्मा तन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 10 का आगाज हो चुका है. शो के फर्स्ट वीक में रानी चर्टजी, आरजे मलिष्का, बलराज स्याल नॉमिनेटेड हैं. शो में पहले ही हफ्ते रुह कंपा देने वाले स्टंट दिखाए गए. अब एक नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना मुंह से सांप पकड़ते हुए नजर आ रही हैं.

प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर कर लिखा- थोड़ा डर थोड़ा मजाक, सब होगा इस वीकेंड खतरों के खिलाड़ी 10 में.

Advertisement

करिश्मा तन्ना ने मुंह से पकड़े सांप

वीडियो में एक तरफ कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया पानी से भरे एक बॉक्स में खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं करिश्मा दूसरे पानी से भरे बॉक्स में से सांप को मुंह से पकड़कर हर्ष के बॉक्स में डाल रही हैं. सभी लोग करिश्मा को चियर करते भी नजर आए. करिश्मा का ये स्टंट रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

इन सेलेब्स को मिला डोनाल्ड ट्रंप संग डिनर करने का मौका, देखिए Inside Pics

बॉक्स ऑफिस: 5वें दिन विक्की-आयुष्मान की फिल्म का कलेक्शन गिरा, 'थप्पड़' से कैसे बचेंगे?

इस  बार के सीजन की बात करें, तो ये बुल्गारिया में हो रहा है. शो को इस बार भी रोहित शेट्टी ही होस्ट कर रहे हैं जो इसके पहले के सीजन भी होस्ट कर चुके हैं. इस बार रोहित ने सभी कंटेस्टेंट के लिए एक डर की यूनिवर्सिटी तैयार की है जहां हर टॉस्क मुश्किल और खतरनाक तो होगा ही और डर भी दस गुना ज्यादा देखने को मिलेगा.

Advertisement

इसी के साथ शो में थोड़ी मस्ती, थोड़ा डांस और थोड़ा ड्रामे के तड़का भी लगाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement