जबरदस्त है अक्षय की 'केसरी' का ट्रेलर, फैंस बोले- एक्शन का किंग आ गया

Kesari Trailer Social Media Reaction अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'केसरी' का ट्रेलर 21 फरवरी को रिलीज हो गया है. फिल्म में परिणिती चोपड़ा अक्षय के अपोजिट रोल में हैं. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. ट्रेलर में अक्षय का जबरदस्त एक्शन दिखाया था. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों को ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है. फैन्स ने अक्षय की एक्टिंग को भी सराहा है. फैंस को फिल्म के संवाद भी काफी पसंद आ रहे हैं.

Advertisement

एक फैन ने ट्विट कर लिखा- "केसरी बॉल्क बस्टर फिल्म है. तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि ट्रेलर देख कर रोंगटे खड़े हो गए हैं. " अक्षय की तारीफ में एक फैन ने लिखा- 'एक्शन किंग आ गया.' ट्रेलर को मास्टर स्ट्रॉक, स्पीचलैस, सुपर, सुपर हिट, आग, अद्भुत जैसे कमेंट मिले हैं.

बता दें कि इसकी कहानी गिरीश कोहली और अनुराग सिंह ने मिलकर लिखी है. इसे करण जौहर सहित कई प्रोड्यूसर्स मिलकर बना रहे हैं.  फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी.

अक्षय कुमार ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने ट्विट लिखा- वीरता, बलिदान और बहादुरी की एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी. केसरी का ट्रेलर आउट. @ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ #Kesari

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी 1897 में सारागढ़ी की लड़ाई पर बेस्ड  है. इस लड़ाई में ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था.  लड़ाई में सभी सिख जवान शहीद हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement