केसरी की 150 करोड़ क्लब में एंट्री, अक्षय कुमार का जादू बरकरार

अनुराग सिहं के निर्देशन में बनी 'केसरी' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. फिल्म में अक्षय कुमार ने मुख्य किरदार निभाया है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी केसरी बॉक्स ऑफिस लगातार कमाई कर रही है. फिल्म में अक्षय कुमार ने मुख्य किरदार निभाया है. फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. यह देश ही नहीं विदेशों में भी तेजी से कलेक्शन कर रही है. अब तक फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 150 करोड़ रुपये हो चुका है.  यह जानकारी फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर दी है. 

Advertisement

 फिल्म का निर्माण प्रोड्यूसर करण जौहर के बैनर तले हुआ है. करण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ''दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर केसरी मजबूती से बनी हुई है.'' फिल्म में अक्षय कुमार के परफॉर्मेंस को काफी प्रसंशा मिली है. इसे देशभर में 3600 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है वहीं, इसे विदेशों में 600 स्क्रीन मिले है.

केसरी फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी की कहानी पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि 21 सिख, 10 हजार अफगानी सेना से लोहा लेते हैं. इसे अब तक  सबसे कठिन लड़ाई बताई जाती है. फिल्म में अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया है. फिल्म को क्रिटिक्स के साथ दर्शकों ने खासा सराहा है.

फिल्म में फीमेल लीड के रोल में परिणीति चोपड़ा हैं. उन्होंने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल प्ले किया है. बता दें कि 29 मार्च को नोटबुक और जंगली फिल्म रिलीज हुई है. बावजूद केसरी की कमाई में कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. ''नोटबुक'' सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी है. इसमें जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल ने मुख्य किरदार निभाया है. ''जंगली'' का निर्देशन हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसल ने किया है. इसमें विद्युत जामवाल ने मुख्य रोल प्ले किया है. गौरतलब है कि चक रसल ''द मास्क'' और ''द स्कॉर्पियन किंग'' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement