KBC: जब कंटेस्टेंट ने चलाया अंधेरे में तीर, जीत लिए 6 लाख 40 हजार रुपये

अमिताभ बच्चन होस्टेड क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट राजरानी भल्ला हॉट सीट पर बैठीं. राजरानी भल्ला के साथ खेलते हुए अमिताभ ने खूब मस्ती और हंसी मजाक किया.

Advertisement
केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

अमिताभ बच्चन होस्टेड क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट राजरानी भल्ला हॉट सीट पर बैठीं. राजरानी भल्ला के साथ खेलते हुए अमिताभ ने खूब मस्ती और हंसी मजाक किया. राजरानी भल्ला अपनी बुद्धि और लाइफलाइन्स का इस्तेमाल करते हुए 3 लाख 20 हजार के पड़ाव पर पहुंच गईं. इसके बाद उनके पास सिर्फ एक ही लाइफलाइन (50-50) शेष थी.

Advertisement

राजरानी को अब ये तय करना था कि क्या वह अगले सवाल का जवाब देंगी या क्विट करेंगी. लेकिन अमिताभ बच्चन ने उन्हें समझाया कि वह दूसरे पड़ाव से ठीक अगले सवाल पर हैं तो उन्हें इस सवाल का जवाब देना चाहिए क्योंकि यदि वह गलत जवाब भी देंगी तो भी वह कुछ खोएंगी नहीं. राजरानी भल्ला ने अच्छी तरह सोच विचार करके सवाल का जवाब देने के लिए लाइफलाइन लेने का फैसला किया.

हालांकि सवाल आते ही उन्होंने ये बता दिया था कि उन्हें इस सवाल के बारे में कुछ भी नहीं मालूम है लेकिन फिर भी उन्होंने पहले अपनी लाइफलाइन 50-50 का इस्तेमाल किया और फिर अंधेरे में तीर चलाते हुए एक विकल्प को चुन लिया. किस्मत से वही जवाब ठीक निकल गया और राजरानी 3 लाख 20 हजार से बढ़कर 6 लाख 40 हजार रुपये की मालकिन बन गईं. इसके बाद आया 12 लाख 40 हजार रुपये का सवाल.

Advertisement

सवाल काफी पेचीदा था और क्योंकि राजरानी को इस सवाल का जवाब भी नहीं मालूम था तो उन्होंने अमिताभ से साफ कहा कि ये सवाल उनके लिए ऐसा है जैसे किसी ने रॉकेट में बिठा कर उनसे पूछ लिया हो कि ये क्या है वो क्या है. उन्होंने पहले तो सवालों के ऑप्शन्स के बारे में कुछ अंदाजा लगाया और फिर सीधे-सीधे खेल को क्विट करने का फैसला ले लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement