केबीसी 11: अमिताभ बच्चन ने कबूला, नहीं चली थी ठग्स ऑफ हिंदुस्तान

कौन बनेगा करोड़पति 11 में गुरुवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट संगीता कुमारी हॉट सीट पर बैठीं. वह बिहार की रहने वाली हैं और पेशे से एक टीचर हैं. शो में खेल के दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन ने यह स्वीकार किया कि उनकी  फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान फ्लॉप साबित हुई थी.

Advertisement
अमिताभ बच्चन (फोटो: इंस्टाग्राम) अमिताभ बच्चन (फोटो: इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति 11 में गुरुवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट संगीता कुमारी हॉट सीट पर बैठीं. वह बिहार की रहने वाली हैं और पेशे से एक टीचर हैं. शो में खेल के दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन ने यह स्वीकार किया कि उनकी  फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान फ्लॉप साबित हुई थी.

दरअसल, उन्होंने कंटेस्टेंट संगीता कुमार से बॉलीवुड फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला से संबंधित एक सवाल पूछा. संगीता को इस सवाल का जवाब पता था और उन्होंने बता दिया. इसके बाद अमिताभ ने उनसे पूछा कि क्या आपने यह फिल्म देखी है. संगीता ने जवाब में कहा कि मैंने ये फिल्म तो नहीं देखी है, लेकिन मेरे पति ने आपकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान दिखाई थी. यह सुनते ही अमिताभ ने कहा कि उसके बारे में बात मत करिए. दुर्भाग्य से वह फिल्म नहीं चल पाई.

Advertisement

बता दें कि अमिताभ बच्चन की ये फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी. लगभग 250 करोड़ बजट में बनी इस फिल्म में उनके अलावा आमिर खान, फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ जैसे सितारों ने काम किया था लेकिन ये फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी.

इससे पहले शो से पंजाब के रहने वाले अभिषेक झा ने 25 लाख रुपये लेकर बाहर निकल गए. वह 14वें सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे जो कि 50 लाख रुपये का था. अमिताभ ने उनसे सवाल पूछा था कि विश्व भ्रमण करने वाले पहले सौर ऊर्जा चलित विमान का नाम क्या है? इसका जवाब सोलर इम्पल्स 2 था, लेकिन इसकी जानकारी अभिषेक को नहीं थी. ऐसे में वह गलत जवाब देकर 25 लाख रुपये पर आ गए. इसके बाद उन्होंने शो से क्विट कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement