KBC 11: हॉट सीट पर बैठने वालों को इस बार मिलेंगी कौन सी लाइफलाइन्स?

अमिताभ बच्चन आज रात 9 बजे से अपना पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति लेकर आ रहे हैं. ये शो सोनी टीवी चैनल पर रात 9 बजे से शुरू होगा.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

अमिताभ बच्चन आज रात 9 बजे से अपना पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति लेकर आ रहे हैं. केबीसी के जरिए कई लोगों की जिंदगियां बदली हैं और अब एक बार फिर ऐसा ही होने जा रहा है. अमिताभ बच्चन का ये शो पिछले 19 सालों से जारी है और इसका 11वां सीजन भी लोगों की किस्मत चमकाने का काम करेगा.

Advertisement

हमेशा की तरह इस बार भी गेम में अलग-अलग नियम होंगे और प्रतियोगियों की मदद के लिए लाइफ लाइन्स रखी गई हैं. नए सीजन की लाइफ लाइन का खुलासा कर दिया गया है. इस बार शो में ऑडियंस पोल, 50:50, आस्क द एक्सपर्ट और फ्लिप लाइफ लाइन होगी. ऑडियंस पोल के जरिए प्रतियोगी जनता की मदद से एक सवाल का जवाब दे सकते हैं. 50:50 में दो गलत जवाब हटा दिए जाएंगे, आस्क द एक्सपर्ट में स्टूडियो में आए सेलिब्रिटी मेहमान प्रतियोगियों को सही जवाब पाने में मदद करेंगे और फ्लिप से किसी सवाल का जवाब ना आने पर सवाल को बदला जा सकता है.

कौन बनेगा करोड़पति को शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं. सोनी टीवी के सोशल मीडिया पेजेज पर शो का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में आप अमिताभ बच्चन को सेट्स पर खड़े होकर ये सोचते देख सकते हैं कि कैसे कुछ ही समय में कई जिंदगियां हॉट सीट पर आकर बदलने वाली हैं. केबीसी पर बीते 19 सालों में कई लोगों की किस्मत बदली है. शो पर बहुत से लोगों को करोड़ रुपये की ईनामी राशि को अपने ज्ञान की मदद से जीता है.

Advertisement

इस बार के सीजन में क्या नया होगा और कौन बनेगा इस साल का करोड़पति, ये देखने वाली बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement