KBC में जन्मदिन के मौके पर क्यों रोए अमिताभ? देखें वीडियो

अमिताभ बच्चन केबीसी के मंच पर पहली बार इतने भावुक नजर आए.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

अमिताभ बच्चन को अपने जन्मदिन पर एक खास तोहफा मिला. उनका जन्मदिन कौन बनेगा करोड़पत‍ि के मंच पर अनोखे अंदाज में मनाया गया.

केबीसी के मंच पर अमिताभ उस समय इमोशनल हो गए, जब उनकी मां की आवाज उन्हें सुनाई दी. अमिताभ को स्टूड‍ियो में सबने बधाई दी, फिर उन्हें एक खास र‍िकॉर्ड‍िंग सुनाकर जन्मद‍िन का तोहफा द‍िया गया. उम्मीद की जा रही थी कि अमिताभ को तोहफा पसंद आएगा, लेकिन बिग बी र‍िकॉर्ड‍िंग सुनकर वो बेहद भावुक हो गए.

Advertisement

वीडियो क्यों खास है इस बात का अंदाजा अमिताभ की आवाज से लग जाता है. वो कहते हैं, "ये मां की आवाज है. मैंने कभी उन्हें ऐसे गाते नहीं सुना था." बता दें कि 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन 75 साल के हो गए. इस खास मौके पर करोड़पत‍ि के मंच पर उन्हें कभी न भूल पाने वाली यादों का तोहफा द‍िया गया है.

"आ झरोखे से जरा सा..."

जन्मदिन की बधाईयों के बीच फिर पसरता है सन्नाटा और एक आवाज गूंजती है. ये आवाज किसी मह‍िला की है, जो कव‍िता गा रही है.

"आ झरोखे से जरा सा...

चांदनी प‍िछले पहर की...

पास में जो सो गई है..."

ये कव‍िता सुनकर केबीसी के मंच पर एक तरफ सन्नाटा था, वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बेहद भावुक हो जाते हैं. पूरे स्टूड‍ियो से लेकर सामने बैठी कंटेस्टेंट के चेहरे के भाव में एक सवाल साफ नजर आता है. सब अमिताभ की ओर देखकर बस पूछना चाहते हैं आख‍िर किसकी आवाज ने अमिताभ की आंखों में आंसू ला द‍िए. केबीसी के मंच पर पसरा मौन टूटता है अमिताभ की अवाज से, वो बस इतना कहते हैं, "ये मां की आवाज थी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement