कटरीना के साथ सेल्फी के लिए किया हंगामा, फैन को लगा जोर का थप्पड़

कटरीना कैफ आपको कहीं दिख जाएं और आप उनके साथ सेल्फी लेना चाहें तो सावधान. इसके बदले आपको उनके ड्राइवर का थप्पड़ भी खाना पड़ सकता है...

Advertisement
कटरीना कैफ कटरीना कैफ

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

बॉलीवुड के स्टार्स को देखकर फैन्स को लगता है कि तुरंत इनके साथ सेल्फी ली जाए. लेकिन फिल्मी सितारों के साथ फोटो करवाने का यह क्रेज मुश्किल में भी डाल सकता है.

हाल ही में कटरीना कैफ के ऐसे ही एक फैन को उनके ड्राइवर का जोरदार थप्पड़ खाना पड़ा है. खबरों के मुताबिक यह बात सामने आई है. दरअसल, कटरीना मुंबई में अपने डॉक्टर से मिलने गईं थीं. वहां से लौटते हुए उनके इस फैन ने उनसे एक सेल्फी की गुजारिश की.

Advertisement

कटरीना-श्रद्धा ने किसकी वजह से पार्टी में किया एक-दूसरे को इग्नोर!

लेकिन आमतौर पर फैन्स के साथ फ्रेंडली रहने वालीं कटरीना उस दिन शायद फोटो के मूड में नहीं थीं. इसलिए उन्होंने अपने फैन की बात पर ध्यान नहीं दिया. वहीं उस फैन ने भी कटरीना का पीछा नहीं छोड़ा. वह उनके पीछे घर तक गया और जब कैट की गाड़ी बिल्डिंग के अंदर चली गई तब भी वो फैन वहीं खड़ा रहा और उनसे साथ सेल्फी खिंचवाने की जिद करता रहा. यही नहीं, उसने जोर-जोर से आवाज देनी भी शुरू कर दी.

सोशल मीडिया तक पहुंचा दीपिका-कटरीना का ये झगड़ा

उसकी ऐसी हरकत जब बर्दाश्त के बाहर हो गई तो कटरीना तो नहीं आईं. लेकिन उनके कैट के ड्राइवर ने आकर उसे एक जोर का थप्पड़ मार दिया और बाहर जाने को कहा. यह थप्पड़ इतना जोरदार था कि उस फैन की आंखों में आंसू आ गए.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर कटरीना ने किया डेब्यू, टाइगर ने ऐसे किया वेलकम

कुछ दिन पहले फूटा था आलिया का गुस्सा
पिछले हफ्ते आलिया भट्ट जब अपने जुहू वाले घर ड्राइव करके बांद्रा जिम में पहुंचीं तो फैन्स अपनी फेवरेट स्टार को देख बेकाबू हो गए. आलिया ने जैसे ही कार से बाहर कदम रखा उनके फैन्स जोर-जोर से उनका नाम पुकारने लगे. आलिया को ये पसंद नहीं आया. बताया जाता है कि उन्होंने सभी को जोरदार डांट लगा दी थी.

सुशांत ने ऐसे बांधा टॉवल कि कटरीना भी शरमा गईं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement