बॉलीवुड के कई स्टार्स सोशल मीडिया पर एक दूसरे से बातचीत करते हैं. ऐसे में कटरीना कैफ और अर्जुन कपूर की इंस्टाग्राम पर होने वाली मस्ती सभी को पसंद है. ये दोनों एक दूसरे को छेड़ने और मजाक उड़ाने में कभी पीछे नहीं हटते. अब जब लगभग पूरा बॉलीवुड अपने घर पर है तो स्टार्स अपने आप को व्यस्त रखने की तमाम कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में अर्जुन कपूर ने अपनी स्किन को पैम्पर करने का फैसला किया.
अर्जुन के पोस्ट कर कटरीना का कमेंट
अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने चेहरे पर फेस मास्क लगाया हुआ है. इस वीडियो में वे अलग-अलग एक्सप्रेशन दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आप सोच रहे होंगे क्या है मेरी निखरी त्वचा का राज??? कुछ नहीं बस थोड़ा अलग वाला मास्क!!!'
अर्जुन के इस पोस्ट को देखकर कटरीना कैफ अपने आप को नहीं रोक पाईं और उन्होंने पोस्ट पर कमेंट कर दिया. कटरीना ने लिखा, 'फ्रेश दिख रहे हो.' इसपर अर्जुन ने जवाब दिया, शुक्रिया मैडम.' इन दोनों के बीच की ये क्यूट बातचीत फैन को काफी अच्छी लग रही है.
बता दें कि कटरीना कैफ आजकल अपने घर के कामों को करने में लगी हुई हैं. उन्होंने बर्तन धोते हुए और घर में झाड़ू लगाते हुए अपने वीडियो शेयर किए थे. इन वीडियो में वो लोगों को अपने घर को साफ रखने की सलाह दे रही थीं. इसके अलावा कटरीना अपनी एक्सरसाइज वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. कटरीना की झाड़ू लगाते हुए आई वीडियो पर अर्जुन ने कमेंट कर उनका मजाक भी उड़ाया था और कमेंट में उन्हें 'कांताबेन' कहा था.
कटरीना कैफ संग अन्य बॉलीवुड सेलेब्स जनता को घर पर रुकने के लिए कह रहे हैं. सभी अपने तरीके से फैन्स से निवेदन कर रहे हैं कि सभी घर पर रुकें और बाहर ना जाएं. साथ ही अपने हाथों को धोएं और कोरोना को रोकने में सरकार और देश की मदद करें.
aajtak.in