कृष-4 में अपने सुपरहीरोइन रोल के बारे में कटरीना ने बताई सच्चाई

कटरीना कैफ के बारे में चर्चा है कि वे कृष-4 में सुपरहीरोइन की भूमिका में होगी. इसे लेकर उन्होंने कई बातें स्पष्ट की हैं.

Advertisement
रितिक रोशन-कटरीना कैफ रितिक रोशन-कटरीना कैफ

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

राकेश रोशन और रितिक रोशन कृष सीरीज की अगली फिल्म कृष-4 के निर्माण की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में बताया गया था कि इस फिल्म की शूटिंग 2018 के अंत तक शुरू हो जाएगी.

इसके साथ यह चर्चा भी जोरों पर हैं कि फिल्म की हीरोइन कौन होगी? इसके लिए कटरीना कैफ का नाम सामने आया है. बताया गया कि वे फिल्म में सुपरहीरोइन के किरदार में होंगी. लेकिन कटरीना ने अपनी भूमिका को लेकर कई बातें स्पष्ट की हैं. कटरीना ने कहा, मैं बेशक किसी फिल्म में सुपरहीरेाइन का किरदार निभा पसंद करूंगी. मैं हमेशा से ऐसे किसी किरदार के बारे में सोचती थीं. ऐसे कई कैरेक्टर हैं, जिन्हें में पर्सनली पसंद करती हूं. इसे लेकर कई बातें हैं, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी.

Advertisement

'कृष 4' का हुआ ऐलान, बॉक्‍स ऑफिस पर होगी शाहरुख-रितिक की टक्‍कर

जब कटरीना से कृष-4 में होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे अभी कृष-4 के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. न ही इस पर कुछ बातचीत हुई है. लेकिन मुझे पता है कि इसमें कुछ कॉमिक तरीके का कंटेट डेवलप करने की तैयारी की जा रही है. ये फ्रेंचाइजी बेहतर रही है, जिसमें कंगना रनोट वाला सुपरहीरोइन का किरदार भी है. आगे भी ये किरदार होना चाहिए.

 'कृष 4' के लिए राकेश रोशन ऐसे कर रहे हैं तैयारी

कृष-4 के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें रितिक हीरो और विलेन दोनों की भूमिका निभाएंगे. ये फिल्म 2019 तक रिलीज होगी. इसका पिछला भाग कृष-3 चार साल पहले 2013 में आया था. इस फिल्म के बारे में राकेश का कहना है कि इसमें एक्शन और VFX का हेवी डोज देखने को मिलेगा. राकेश फिलहाल सुपहीरो फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

राकेश ने पीटीआई से कहा था, 'हम 2018 से शूट‍िंग शुरू करेंगे. ये बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. हमें VFX पर काम करना है वो भी बजट में रहते हुए. लेकिन ये ऑडियंस को अपील भी करना चाहिए.'राकेश ने एक्शन को दमदार बनाने के लिए पूरी योजना तैयार कर ली है. वो कहते हैं, 'फिल्म के लिए हम इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर रखेंगे. हम अलग लेवल का एक्शन दिखाना चाहते हैं, जो अभी तक नहीं हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement