प्रियंका पर सलमान खान के तंज को कटरीना ने किया डिफेंड, कही ये बात

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के फिल्म भारत से वॉकआउट करने के बाद से सलमान की प्रियंका से नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. भारत के प्रमोशन के दौरान सलमान खान कई बार  प्रियंका चोपड़ा पर तंज कसते हुए पाए जाते हैं.

Advertisement
कटरीना कैफ कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के फिल्म भारत से वॉकआउट करने के बाद से सलमान की प्रियंका से नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. भारत के प्रमोशन के दौरान सलमान खान कई बार  प्रियंका चोपड़ा पर तंज कसते हुए पाए जाते हैं. प्रियंका चोपड़ा के लिए सलमान की लगातार बयानबाजी को कई लोगों ने गलत बताया है, जिसके बाद अब कटरीना सलमान के पक्ष में सामने आई हैं.

Advertisement

दरअसल, हाल ही में कटरीना कैफ और भारत फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए राजीव मंसद के साथ इंटरव्यू करते देखे गए. इंटरव्यू के दौरान कटरीना और अली अब्बास से प्रियंका चोपड़ा पर सलमान की बयानबाजी के बारे में पूछा गया.

इसपर कटरीना सलमान का पक्ष लेते हुए दिखाई दीं. कटरीना ने कहा, 'सलमान बस ऐसे ही कहते हैं, लेकिन वो दिल से ऐसा नहीं सोचते हैं. कई बार इंटरव्यू के दौरान दिन में 5 बार मैं कुछ कहते- कहते रुक जाती हूं, लेकिन वो सब एक अच्छे और मजाकिया तौर पर होता है. मैं उन बातों को इतनी गंभीरता से नहीं लेती हूं.'

जब भारत के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से यही सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है. प्रियंका मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं. हम इस बारे में बात कर चुके हैं और काफी हंसे भी हैं. मुझे ऐसा लगता है अगर कोई सलमान खान को जानता है तो वो जानता होगा कि सलमान की मजाक करने की आदत है. सलमान जो प्रियंका के साथ अभी कर रहे हैं, भारत के सेट पर ये रोज मेरे साथ होता था.'

Advertisement

बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ लगातार सलमान खान की ओर से जारी बयानबाजी पर सिंगर सोना मोहपात्रा भड़क गई थीं. सोना ने एक ट्वीट कर सलमान खान को लताड़ा था और प्रियंका चोपड़ा का सपोर्ट किया था. सोना ने लिखा था- ''क्योंकि प्रियंका चोपड़ा के पास जिंदगी में करने के लिए बेहतर चीजें हैं. खासतौर पर वे अपनी जर्नी से महिलाओं को इंस्पायर कर रही हैं.''

बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग अपनी शादी की वजह से आखिरी समय में सलमान खान की फिल्म भारत को करने से इंकार कर दिया था. प्रियंका के फिल्म छोड़ने की वजह से सलमान हर इंटरव्यू में उनपर तंज कसते हुए दिखाई देते हैं.

सलमान खान की फिल्म भारत ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज हो रही है. दर्शकों को सलमान की इस फिल्म का बेस्ब्री से इंतजार है. भारत के बाद दिसंबर के महीने में सलमान की अगली फिल्म दबंग 3 रिलीज होगी. वहीं दूसरी ओर भारत के बाद कटरीना कैफ रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी. इस फिल्म में कटरीना के साथ अक्षय कुमार भी लीड रोल में होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement