जाह्नवी कपूर के शॉर्ट्स पर कटरीना का कमेंट, सोनम कपूर ने द‍िया जवाब

कटरीना कैफ इन द‍िनों अपनी फिल्म भारत का प्रमोशन कर रही हैं. इस सिलस‍िले में कटरीना कैफ, नेहा धूप‍िया के चैट शो में पहुंचीं. शो में कटरीना कैफ ने जाह्नवी कपूर के ड्रेस‍िंग को लेकर कंसर्न द‍िखाया.

Advertisement
जाह्नवी-सोनम कपूर-कटरीना कैफ जाह्नवी-सोनम कपूर-कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

कटरीना कैफ इन द‍िनों अपनी फिल्म भारत का प्रमोशन कर रही हैं. इस सिलस‍िले में कटरीना कैफ नेहा धूप‍िया के चैट शो में पहुंचीं. शो में कटरीना कैफ ने जाह्नवी कपूर के ड्रेस‍िंग को लेकर कंसर्न द‍िखाया. लेकिन इस बात से सोनम कपूर जरूर नाराज नजर आईं और उन्होंने कटरीना को इसका जवाब भी दे द‍िया.

नेहा धूप‍िया ने शो में कटरीना कैफ से पूछा कि ऐसी एक्ट्रेस का नाम बताइए जो अपने ज‍िम व‍ियर और वर्क‍िंग ड्रेसअप में ओवर द टॉप हो. कटरीना ने इसका जवाब देते हुए कहा- वो ओवर द टॉप नहीं है लेकिन मैं जाह्नवी कपूर के शॉर्ट ड्रेसअप को लेकर बहुत कंसर्न हूं. वो मेरे जिम आती है. हम कई बार साथ ज‍िम करते हैं. लेकिन कई बार जाह्नवी के शॉर्ट्स से मुझे फ‍िक्र होती है. कटरीना के इस बयान का जाह्नवी कपूर ने तो कोई जवाब नहीं द‍िया है लेकिन सोनम कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इसका जवाब कटरीना को द‍े द‍िया है.

Advertisement

सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम में जाह्नवी की डेन‍िम शॉर्ट्स में तस्वीर शेयर करते हुए ल‍िखा, वो रेगुलर कपड़े भी पहनती है और शानदार द‍िखती है. सोनम कपूर ने इस तस्वीर में कटरीना का नाम तो मेंशन नहीं किया है. लेकिन इसे कटरीना की कंसर्न का जवाब ही माना जा रहा है. बॉलीवुड दीवा में कैट फाइट एक आम बात है. कटरीना कैफ और सोनम कपूर के बीच इसे साफ देखा जा सकता है.

बता दें कटरीना कैफ इन द‍िनों फिल्म भारत के प्रमोशन में ब‍िजी हैं. 5 जून को ईद के मौके पर फिल्म र‍िलीज हो रही है. इस फिल्म में कटरीना के किरदार का नाम कुमुद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement