सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में कामयाब रही है. सलमान की हालिया फिल्म भारत ने महज चार दिनों में 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. माना जा रहा है कि ये फिल्म रिलीज के पांचवे दिन 150 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब हो सकती है. भारत सलमान खान के करियर की 14वीं ऐसी फिल्म है जो 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करने में सफल रही है. वही कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण के बाद पहली ऐसी एक्ट्रेस हो गई हैं जिनकी 7 फिल्मों ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है.
दीपिका पादुकोण ने रेस 2, चेन्नई एक्सप्रेस, ये जवानी है दीवानी, रामलीला, हैप्पी न्यू इयर, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत जैसी फिल्मों में काम किया है जो 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है. वही कटरीना ने एक था टाइगर, जब तक है जान, धूम 3, बैंग बैंग, टाइगर जिंदा है, थग्स ऑफ हिंदोस्तान और भारत जैसी फिल्में की हैं जो 100 करोड़ से अधिक कमाने में कामयाब रही हैं.
गौरतलब है कि फिल्म भारत में कटरीना द्वारा निभाए गए कुमुद के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म से पहले शाहरूख की फिल्म 'जीरो' में भी कटरीना की एक्टिंग की तारीफ हुई थी. कटरीना से पहले इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था लेकिन निक जोनस के साथ शादी के चलते प्रियंका इस फिल्म से ऐन मौके पर अलग हो गई थीं जिसके बाद फिल्म में कटरीना की एंट्री हुई थी. सलमान के साथ भी कटरीना 100 करोड़ से अधिक कमाई की फिल्मों के मामले में हैट्रिक लगा चुकी हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना अब रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में लंबे समय बाद अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी.
aajtak.in