बिग बॉस 13 में मंगलवार से फैमिली टास्क की शुरुआत होगी. एक स्पेशल टास्क के तहत कंटेस्टेंट्स के परिवारवाले और फ्रेंड्स शो में आकर उन्हें सपोर्ट करेंगे. आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह शो में शिकरत करेंगी.
कश्मीर शाह ने किया विशाल को ट्रोल
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह कश्मीरा शाह ने घर में आते ही विशाल आदित्य सिंह को टारगेट किया है. घर में आते ही जब कश्मीरा शाह आरती सिंह से मिलीं तो वे काफी इमोशनल हो जाती हैं. इसके बाद कश्मीरा एक-एक कर सभी घरवालों से मिलती हैं. विशाल से मिलते हुए कश्मीरा तंज कसते हुए कहती हैं कि आप हो ना शो में.
शादी का मंडप, दूल्हा-दुल्हन बने असीम-हिमांशी, क्या है वायरल फोटो का सच?
इसके बाद कश्मीरा ने फ्राई पैन कांड का जिक्र करते हुए विशाल को कहा- जबसे सूजा है इसकी तो सूझ-बूझ ही चली गई है यार. फिर गार्डन एरिया में कश्मीरा ने विशाल से कहा कि वे उनके बालों को कटवा कर रहेंगी. बाल के बदले बाल. मालूम हो एलीट क्लब टास्क में विशाल ने आरती सिंह को बाल काटने का चैलेंज दिया था. अब जिसका बदला कश्मीरा विशाल से लेती हुई दिख रही हैं.
Bigg Boss 13: फिनाले से पहले कड़ा मुकाबला, ये 4 घरवाले नॉमिनेट, कौन होगा एविक्ट?
कश्मीरा ने कसा रश्मि देसाई पर तंज
इसके बाद कश्मीरा ने रश्मि के लिए कहा- रश्मि जो है वो है, भले ही पीछे है. कश्मीरा की ये बातें सुनकर वहां मौजूद सभी घरवाले हंसने लगते हैं. कश्मीरा का बिंदास स्वैग देख शहनाज ने कहा कि उन्हें लगता है कि कश्मीरा बाहर से बिल्कुल गुंडा टच लेकर आई हैं. बता दें, इस हफ्ते आरती सिंह नॉमिनेट हैं. देखना होगा कश्मीरा के आने से आरती के गेम को कितना फायदा मिलता है.
aajtak.in