कसौटी जिंदगी की: अनुराग ने कोमोलिका के लिए प्रेरणा को दिया धोखा

कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा की जिंदगी में तूफान आने वाला है. अनुराग, कोमोलिका के लिए प्रेरणा को धोखा देगा. शो का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया है. प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
अनुराग और कोमोलिका अनुराग और कोमोलिका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

एकता कपूर के फेमस टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेगा. अनुराग-प्रेरणा की लव स्टोरी में तूफान आने वाला है. दरअसल, आने वाले एपिसोड्स दिखाया जाएगा कि अनुराग, प्रेरणा को धोखा देगा और कोमोलिका को अपना लेगा. अनुराग प्रेरणा को कहेगा कि वो उसके लायक नहीं है. शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका है.

Advertisement

प्रोमो में दिखाया गया है कि प्रेरणा, अनुराग के लिए एक गिफ्ट लेकर आती हैं. लेकिन अनुराग उसे तोड़ देता है. इसके बाद अनुराग प्रेरणा की बेइज्जती करता है. अनुराग कहता है- प्रेरणा उसके लायक नहीं है. ना तुम्हारा रुतबा है और ना ही हेसियत. तुमने ये सोच भी कैसे लिया कि मैं तुम्हे पसंद करुंगा. इसके बाद वो अपनी परफेक्ट च्वॉइस को प्रेरणा के सामने लेकर आता हैं. अनुराग कोमोलिका को पसंद करता हैं. इस दौरान परिवार के सभी लोग वहीं खड़े होते हैं.

शो के पिछले ट्रैक में दिखाया गया है कि अनुराग, प्रेरणा से अपने प्यार का इजहार करता है. साथ ही प्रेरणा से 7 दिन के अंदर शादी करने का वादा भी करता है. लेकिन अब अनुराग अपने वादे से पलट गया. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में प्रेरणा और अनुराग की लव स्टोरी किस मोड़ पर जाती है. शो में अनुराग और प्रेरणा की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि शो में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली हिना खान शो से ब्रेक लेने जा रही हैं. हिना ऐसा अपने प्रोजेक्ट के चलते कर रही हैं. लेकिन हिना बताया कि वो  जल्द ही शो में नजर आएंगी. वो छोड़ नहीं रही हैं, सिर्फ कुछ दिनों का ब्रेक ले रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement