कसौटी जिंदगी की 2 में ये बच्ची निभाएगी मिस्टर बजाज की बेटी का किरदार

कसौटी जिंदगी की 2 में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. शो से कोमोलिका एग्जिट हो गई है. अब शो में नए किरदार की एंट्री होने वाली है. शो में मिस्टर बजाज नजर आने वाले हैं.

Advertisement
पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

कसौटी जिंदगी की 2 में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. शो से कोमोलिका एग्जिट हो गई है. अब शो में नए किरदार की एंट्री होने वाली है. शो में मिस्टर बजाज नजर आने वाले हैं. सीरियल में करण सिंह ग्रोवर मिस्टर बजाज का किरदार निभाएंगे. पहले इस रोल को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. लेकिन अब करण की कास्टिंग फाइनल हो चुकी है. शो में मिस्टर बजाज की एक बेटी भी दिखाई जाएगी.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्टर बजाज की बेटी का किरदार जिया नारीगारा निभाएंगी. निया इससे पहले कुमकुम भाग्य, लाल इश्क और इश्क सुभान अल्लाह जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. बता दें कि कसौटी के फर्स्ट पार्ट में मिस्टर बजाज का रोल रोनित रॉय ने अदा किया था. शो में उनकी बेटी का किरदार का नाम कुकी था.

शो का नया प्रोमो रिलीज किया जा चुका है. इस प्रोमो में अनुराग और प्रेरणा की शादी दिखाई जा रही होती है तभी एंट्री होती है मिस्टर बजाज की. हालांकि, उनका चेहरा अभी तक दिखाया नहीं गया है. प्रोमो में अनुराग (पार्थ समथान) और प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) दूल्हा और दुल्हन के जोड़े में दिख रहे हैं. दोनों मंडप में बेठे हैं. दोनों ने वरमाला भी पहनी है. मंडप के पास अनुराग और प्रेरणा की मां खड़ी नजर आ रही हैं.

Advertisement

वहीं, शो के ट्रैक की बात करें तो कसौटी में फुल ऑन ड्रामा जारी है. शो में कोमोलिका की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोमोलिका के भाई रोनित चौबे ने प्रेरणा और अनुराग से बदला लेने की ठान ली है. वो प्रेरणा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement