करण सिंह ग्रोवर के नए लुक से नाराज फीमेल फैंस, लिखा- सफेद बाल जरूरी क्यों?

हैंडसम हंक करण सिंह ग्रोवर टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. शो में वो आइकॉनिक कैरेक्टर मिस्टर बजाज का किरदार निभाएंगे. उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. लेकिन उनकी फीमेल फैंस को करण का नया लुक कुछ रास नहीं आया.

Advertisement
करण सिंह ग्रोवर सीरियल कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज का किरदार निभाएंगे करण सिंह ग्रोवर सीरियल कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज का किरदार निभाएंगे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

हैंडसम हंक करण सिंह ग्रोवर टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. शो कुबूल है से लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने के बाद वो एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की 2 में नजर आएंगे. शो में वो आइकॉनिक कैरेक्टर मिस्टर बजाज का किरदार निभाएंगे. उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. लेकिन उनकी फीमेल फैंस को करण का नया लुक कुछ रास नहीं आया.

Advertisement

दरअसल, मिस्टर बजाज के कैरेक्टर के लिए करण सिंह ग्रोवर के सफेद बाल किए गए हैं. फैंस को उनके इन सफेद बालों से ही दिक्कत है. एक यूजर ने लिखा- इस लुक में करण बिल्कुल भी अच्छे नहीं लग रहे हैं. नो नॉट परफेक्ट, नो बिल्कुल नहीं, क्या करण के बालों का रंग नॉर्मल नहीं हो सकता?, सफेद बाल जम नहीं रहे, सफेद बाल जरूरी क्यों? जैसे कमेंट उनके इस लुक को मिल रहे हैं. बता दें कि करण सिंह ग्रोवर की तगड़ी फीमेल फॉलोइंग है.

करण का ये लुक देखकर उनकी पत्नी बिपाशा बसु भी उनपर फिदा हो गईं. करण ने स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें मिस्टर बजाज बना देखकर बिपाशा ने कहा, "बेहद हॉट लग रहा हूं."

कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका की मौत हो गई है. अनुराग और प्रेरणा जल्द शादी करने जा रहे हैं. लेकिन उनकी शादी हो नहीं पाएगी. गौरतलब है कसौटी के पहले सीजन में एक्टर रोनित रॉय ने मिस्टर बजाज का रोल निभाया था.  

करण ने सीरियल कसौटी ज़िन्दगी की 2 की शूटिंग शूरु कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, करण की बतौर मिस्टर बजाज एंट्री काफी मॉचो मैन टाइप होगी, जिसमें वे टैरेस से छलांग लगाते नज़र आएंगे. वर्क फ्रंट पर, करण सिंह ग्रोवर ने आखिरी बार सीरियल 'कुबूल है' में काम किया था. उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई है. करण सिंह ग्रोवर को शो दिल मिल गए से काफी पहचान मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement